विवादों के बाद भी जारी रहा अतिक्रमण हटाने का कार्य……दो दिन चले इस अभियान में हटाए गए बेजाकब्जाधारी…..

बिलासपुर–लिंगियाडीह मार्ग को चौड़ीकरण के लिए यहां मौजूद बेजा कब्जाधारियों को हटाने की कार्रवाई मंगलवार से प्रारंभ हुई जो बुधवार को भी जारी रही बुधवार को भी यहां कई मकान और दुकानों को ध्वस्त किया गया इसके बाद अब यहां केवल टूटे हुए मकान के मलबे में ही नजर आ रहे हैं हालांकि इस अभियान के दौरान विवाद की स्थिति बनी लेकिन समझाइश के बाद अभियान जारी रहा।

बिलासपुर नगर निगम के द्वारा इन दोनों यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जगह-जगह सड़क चौड़ीकरण के लिए योजना बनाई गई है सरकंडा क्षेत्र के लिंगियाडीह से अपोलो पहुंच मार्ग को भी सड़क चौड़ीकरण से जोड़ा जाना है इसके लिए यहां मौजूद बेजा कब्जाधारियों को हटाने की करवाई मंगलवार से प्रारंभ की गई है मंगलवार को काफी संख्या में दुकान और मकान को हटाने की कार्रवाई की गई तो वहीं बुधवार को बचे हुए सभी मकान और दुकानों को ध्वस्त किया गया हालांकि जब बुधवार की सुबह नगर निगम कमल कार्रवाई करने पहुंचा तो यहां विवाद की स्थिति बनती नजर आई क्योंकि लोगों का कहना था कि वह लंबे समय से यहां व्यापार कर रहे हैं ऐसे में अचानक उन्हें विस्थापन के बिनातोड़ दिए जाने से उनके सामने अब रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है नगर निगम को पहले उन्हें विस्थापन के लिए एक जगह निर्धारित करनी चाहिए उसके बाद इस तरह की कार्रवाई करने की जरूरत है लेकिन इन सबको दरकिनार करते हुए नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की गई है जिससे क्षेत्र वीडियो में प्रशासन के प्रति खासा आक्रोश दिखाई दिया।

वहीं बुधवार को यहां सभी मकानों को हटाने की कार्रवाई तो पूरी कर ली गई तो वहीं बचे हुए कुछ मकान और दुकान को गुरुवार को हटा लिया जाएगा इसके बाद यहां सड़क चौड़ीकरण के लिए कार्य को प्रारंभ किया जाना है इस संबंध में जानकारी देते हुए बिलासपुर नगर निगम के अपरायुक्त खजांची कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए यह सभी बेजा कब्जाधारियों को हटाया जा रहा है तो वही पूरा काम नियम के साथ किया गया है

नगर निगम के द्वारा भले ही बेजा कब्जा को हटा लिया गया हो लेकिन क्षेत्र वासियों का भी कहना है कि उन्हें पहले एक स्थाई जगह उपलब्ध कराई जाती जिससे उनका व्यापार प्रभावित नहीं होता लंबे वर्षों तक यहां छोटे-छोटे व्यवसाय के रूप में अपना संस्थान संचालित कर रहे यह व्यापारी अब पूरी तरह से सड़क पर आ चुके हैं। ऐसे में अब यह सभी लोग यही सोच रहे हैं कि किस तरह से अब अपने आगे के जीवन यापन को करेंगे।

Related Articles

Back to top button