इनकी जरूरत मेरी जरूरत…..एक छोटी सी पहल…सहयोग फाउंडेशन की ओर से

बिलासपुर–बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में सहयोग फाउंडेशन संस्था की तरफ से एक कदम आगे बढ़ाते हुए,स्कूली बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रख कर एक कार्यक्रम रख समान का वितरण किया गया।सहयोग फाउंडेशन की किरण सिंह ने बताया की समय समय पर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में पढ़ने वाले बालक बालिकाओं के लिए हमारी संस्था उनकी जरूरत को ध्यान में रख कर उनकी जरूरतों को पूरी करने के एक संभव प्रयास करने कार्य किया जाता है।

उसी कड़ी में सोमवार को प्राथमिक शाला बरेली मस्तूरी स्कूल में 100 बच्चों को जूता.मोजा, बेल्ट, चॉकलेट का वितरण हमारी संस्था सहयोग फाउंडेशन के द्वारा किया गया।

जिसके बाद स्कूली बच्चे अपने पूर्ण गणवेश के साथ अपनी शाला में आयेंगे।साथ ही साथ हम इन बच्चों की अच्छी शिक्षा और इनके उज्वल भविष्य की कामना करते है।उक्त मौके पर सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष किरण सिंह, चुन्नी मौर्य, नीरज गेमनानी, समाजसेवी चंचल सलूजा, एवं स्कूल की प्रधान पाठक लक्ष्मी मालवीय, एवं स्कूल स्टाफ बच्चे और उनका पूरा परिवार मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button