
फिर धर्मांतरण को लेकर बवाल….प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का आरोप….. हिंदू संगठनों ने किया हंगामा…. पुलिस जांच में जुटी….
बिलासपुर– जिले में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया है। ताजा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा गांव का है, जहां रविवार को प्रार्थना सभा के दौरान हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि भजन-कीर्तन और प्रार्थना के बहाने धर्मांतरण की कोशिश की जा रही थी। वहीं, ईसाई समुदाय ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जोंधरा गांव में एक ग्रामीण के घर पर बड़ी संख्या में महिलाएं जुटीं और प्रार्थना व भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों ने सभा पर आपत्ति जताई और इसे धर्मांतरण की आड़ बताया। देखते ही देखते मामला बढ़ा और गांव में तनाव फैल गया।
हंगामे की सूचना पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और आरोप लगाया कि ग्रामीणों को बहकाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उनका कहना है कि इस तरह की गतिविधियां लंबे समय से गांवों में चल रही हैं और भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जाता है।
वहीं, ईसाई समुदाय ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना है कि यह महज एक धार्मिक प्रार्थना सभा थी, जिसका धर्मांतरण से कोई संबंध नहीं है। विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
फिलहाल जोंधरा गांव में माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांति बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और यदि धर्मांतरण से जुड़ी कोई अवैध गतिविधि पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।