विद्युत विभाग की एक सौ उन्नीस करोड़ की आरडीएसएस योजना में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार….बगैर मापदंड के हो रहे कार्य…..एक अधिकारी के भरोसे में हो रहा काम

संतराम कुर्रे की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़– महासमुंद जिले में आरडीएसएस (रिविवेपिंग डेल्पमेंट ) योजना के तहत ग्रामीण इलाको में बिजली चोरी को रोकने एवं सरप्लस विद्युत आपूर्ति के लिए एल्युमिनियम तार को हटाकर केबल वायर लगाया जा रहा है वही फीडर अग्रिकेशन एवम पंप लाइन को अलग करने का काम भी कराया जा रहा है । बतादे की इस काम के लिए सीएसपीडीएल कार्यालय के आरडीएसएस शाखा महासमुंद द्वारा जिले में 119 करोड़ रुपए का ठेका वाराणसी की कंपनी ए.के. इंफ्रा पावर प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है । खरबों रुपए के ठेका लेकर इस कंपनी द्वारा जिले भर में मनमर्जी तरीके से घटिया क्वालिटी के सामानों का उपयोग किया जा रहा है वही इस कार्य में कार्यरत मजदूरों को बिना किसी सेफ्टी कीट के खंभों में काम करने के लिए भी लगाया गया है।

योजना के निर्देश

आरडीएसएस योजना के तहत संचालित इस कार्य में ठेकारत कंपनी को सख्त निर्देश है की कार्यरत लोगों में 13 टेक्निकल कर्मचारी , कुशल एवं अर्ध कुशल कर्मचारी , सुपरवाइजर की योग्यता आईटीआई , डिप्लोमा या डिग्री धारी कर्मचारी कार्यरत हो लेकिन ठेकेदार द्वारा पूरा कार्य बाहरी अर्धकुशल लोगों के द्वारा करवाया जा रहा है । ठेकेदार द्वारा पूरे जिले भर में लापरवाही पूर्वक कार्य करवाया जा रहा है कार्य में लापरवाही बरतते हुए सड़क किनारे लगे खंभों में बेस नही किया जा रहा वही खंभे सड़क से लगे होने के कारण लगातार लोग खंभे में टकराकर दुर्घटना का शिकार हो रहे है ।

लापरवाही

इस कार्य में लापरवाही का आलम इस कदर है की कार्य क्षेत्र में कार्यरत लोगों के पास इस कार्य योजना का किसी प्रकार का दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं होता है । गौरतलब हो की आरडीएसएस द्वारा संचालित अरबों रुपए के इस कार्य के सतत निगरानी के लिए इस विभाग में सिर्फ एक अधिकारी तैनात है जिसके चलते
पूरे जिले भर में संचालित इस कार्य की निगरानी नही होने के चलते भ्रष्टाचार का आलम स्पष्ट नजर आता है । बहरहाल जिले में अरबों रुपए से संचालित यह योजना अब भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहा है।

वही इस मामले में विद्या सागर ठाकुर ए ई आरडीएसएस महासमुंद ने अपना पक्ष रखते हुए बताया की समय समय पर कार्यस्थल का निरीक्षण किया जाता है। सुरक्षा के नियमो के तहत ही काम किया जा रहा है।यदि बगैर सुरक्षा मानक के तहत कार्य किया जा रहा है तो कार्यस्थल में जाकर इसे देखा जायेगा।वही निजी भूमि पर लगाए जा रहे खम्बो पर उन्होंने कहा की जिनकी निजी भूमि है वह हमको दस्तावेज उपलब्ध करा रहे है।

वहा से हम उन खम्बो को हटा रहे है और दूसरे जगह उसे लगा रहे है।वैसे भी खंबे सरकारी जमीन में लगाकर लाइन को आगे ले जाया जा रहा है।कार्य करने से पहले उस क्षेत्र की पंचायत पंच सरपंच और अन्य आला अधिकारियों से चर्चा कर किया गया।गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर उन्होंने कहा की नियम के तहत ही कार्य करना है।उक्त नियम के तहत कार्य नही होता है तो यदि हमसे कोई चूक होती है।तो तो सेंट्रल टीम आकर इसका निरीक्षण करेगी।यदि कार्य में गुणवत्तविहीन पाया जाता है तो जुर्माना लगाया जायेगा।और काम को रोक दिया जायेगा।वही विभाग में कर्मचारियों की कमी को बात को स्वीकार करते हुए बताया की इंजीनियर पहले निरीक्षण करते है।उसके बाद काम को शुरू कराया जाता है।

Related Articles

Back to top button