मोबाइल में मैसेज के नाम पर हुआ विवाद……युवक पर चाकू से हुआ जानलेवा हमला….आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार……

बिलासपुर–बिलासपुर जिले में हत्या, लूट, चोरी, चाकूबाजी की वारदात थमने का नाम नही ले रही है। अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द है कि वह खुलेआम खौफ़नाक घटनाओ को अंजाम देकर पुलिस को खुली तौर पर चूनौती दे रहे है और कानून व्यवस्था का मखौल उड़ा रहे है।बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार आरोप के साथ धरना प्रदर्शन कर सरकार और प्रशासन को आगाह कर रहे है।लेकिन इसके बावजूद कानून व्यवस्था में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।

आपको बताते चले की सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहाँ राहुल बंजारे पिता रामचंद्र बंजारे नामक युवक को जतिया तालाब के पास आरोपी प्रथम पार्चे नामक युवक ने मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से सीना, कमर, पीठ, पैर में चाकू से हमला कर दिया। जिसे देर रात परिजनों ने उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया है। वही मामले में परिजनों की शिकायत पर आरोपी प्रथम पार्चे के खिलाफ धारा 109-BNS, 115(2)- BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मैसेज को लेकर हुआ विवाद

घटना का मूल कारण एक मोबाइल मैसेज बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राहुल बंजारे और आरोपी के बीच मोबाइल पर गालीगलौज वाले मैसेज के आदान-प्रदान से यह विवाद शुरू हुआ। इस विवाद ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और चाकूबाजी की घटना घटित हो गई।

जिले में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाएं

बिलासपुर में चाकूबाजी की घटनाओं में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। इस तरह चाकू बाजी की घटना से आम जनता के बीच असुरक्षा की भाव व्याप्त हो रहा हैं इस प्रकार की घटनाएं न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं, बल्कि युवाओं के बीच बढ़ती आक्रामकता और हिंसा की प्रवृत्ति की भी ओर इशारा करती हैं।

सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस को न केवल इन घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, बल्कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम भी उठाने चाहिए। शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि पुलिस सतर्क रहे और अपराधियों पर कड़ी नजर रखे।

राहुल बंजारे का इलाज सिम्स अस्पताल में जारी है। और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मामले में जांच करते हुए पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button