आरपा नदी के सभी पुल में लगा जाम…..घंटो जाम में फंसे राहगीर…यातायात व्यवस्था चरमराई
बिलासपुर–सोमवार की शाम को एकाएक बिलासपुर शहर की सड़को में गाड़ियों के पहिए थम से गए।थमने का मुख्य कारण था जाम।जिधर देखो तो सिर्फ जाम ही जाम नजर आ रहा था।इस जाम का असर सीधे तौर पर नदी के उसपर रहने वाले में ज्यादा दिखाई दिया।कामकाज करके घर लौटने वाले इस जाम में घंटो फंसे रहे।
लेकिन इस जाम की सुध लेना वाला कोई नही था।लोग जाम फंसे रहे। और जैसे तैसे धीरे धीरे आगे बढ़कर अपनी मंजिल तक पहुंचे।लेकिन आज के इस जाम ने यातायात पुलिस विभाग की व्यवस्था को लेकर जो दावे किए जाते है उनकी पोल खोल कर रख दी।लगभग नदी के सभी में पुलो में जाम की स्थिति बनी हुई।
वह चाहे इंदिरा सेतु हो या रिवर रोड का पुल हो शनिचरी का रपटा हो या दयालबंद का पुल सभी एक समय में ही जाम हो गए।लोग इस जाम में घंटो फंसे रहे।जबकि रिवर रोड में स्थित पुल जो अभी हाल में ही बना है उसमे भी जाम लगा हुआ।और लोग इस जाम के कारण दोनो नए पुल के बीच में अंग्रेज जमाने के पुराने पुल से मोटरसाइकिल वाले राहगीर उसमे से आना जाना शुरू कर दिए।देखने वाली बात यह की लगभग नदी के सभी पुलो में लगे जाम को समाप्त करने के लिए यातायात पुलिस विभाग से कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नजर नहीं आया।
सिर्फ नेहरू चौक से महामाया चौक के लिए बने इंदिरा सेतु में दो तीन यातायात के जवान मोर्चा को संभालते नजर आए।शहर में यातायात पूरी तरह से चरमरा जायेंगी इसको लेकर यातायात के पुलिस अधिकारी अनजान थे।और नतीजा यह हुआ की घंटो जाम लगा रहा।लेकिन इनकी सुध लेना कोई नही था।लोग जाम में फंसे रहे।लोग खुद से यातायात को बहाल करने लगे रहे और अपनी मंजिल तक पहुंच पाए।
वर्सन
वही इस जाम को लेकर यातायात विभाग के डीएसपी संजय साहु ने अपना पक्ष रखते हुए बताया की जाम का मुख्य कारण दो वजह हैएक तो गणेश पूजा और दूसरा शहर में वीआईपी लोगो का आना हुआ।त्योहारी सीजन के कारण लोग बड़ी संख्या में बाजार की और रुख कर रहे है।और दूसरा वीआईपी कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ से एक लाख से अधिक लोगो का आना हुआ।जो शहरी क्षेत्र से होकर गुजरे।वही बल की तैनाती वीआईपी कार्यक्रम में होने के कारण जाम से निपटने के लिए के लिए बल समय में नही पहुंच पाया।