
दो घंटे से रपटा पुल में लगा जाम….लोग हुए जाम से हलाकान..
बिलासपुर–बुधवार की शाम को एकाएक रपटा पुल से जाने वाले लोगो की गाड़ियों की रफ्तार थमते हुए गाड़ियों के पहिए थमने लगे और देखते ही देखते गाड़ीयो के पहिए रुक गए और पुल में लोगो की और गाड़ियों की लंबी कतार लगनी लगी और जाम की स्थित उभर कर सामने के बाद आवागमन बंद हो गया।लेकिन जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस विभाग से कोई भी जवान या अधिकारी इस जमा से निजात दिलाने के लिए नजर नहीं आए। यह जाम भी कोई साधारण जाम नहीं था।
बीते दो घंटे से लोग इस जाम में परेशान हो रहे है।दरअसल रपटा उस पार सब्जी मंडी और सरकारी मदिरा दुकान वाले जाने वाले मार्ग में बने एक काम्प्लेक्स के बाहर सड़क में बोरवेल ट्रक के अचानक खराब हो कर बंद हो गई।जिसके कारण यह जाम लग गया।वही घंटों लगे जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन के तरफ कोई पहल करने वाला नजर नहीं आया,और समाचार लिखे जाने तक भी जाम लगा हुआ था।