
कोल इंडिया में होगी इन पदों में भर्ती,देखिए पूरी लिस्ट
बिलासपुर–कोल इण्डिया में अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी।कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के ज़रिए होगा चयन।सर्वाधिक पद कार्मिक विभाग के कुल 481 पद भरे जाएँगे।पत्रकारिता की पढ़ाई किए युवाओं के लिए जनसम्पर्क केडर में मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए 6 पद रखे गए है।