तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारियों ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा आम सभा की बैठक व सम्मान समारोह कार्यक्रम में लिए गए निर्णय अनुसार शिक्षक पदोन्नति संशोधन आदेश को निरस्त करने मुख्यमंत्री ,विभागीय मंत्री एवं सचिव शिक्षा विभाग के नाम शुक्रवार को सभी जिलों में कलेक्टर के माध्यम से ध्यानाकर्षण ज्ञापन सौंपा गया।
इसी कड़ी में शुक्रवार के दिन जिला कार्यालय बिलासपुर में ज्ञापन सौंपते हुए यह मांगे रखी कि शिक्षक पदोन्नति संसोधन आदेश को जो जारी किया गया था। उसे तत्काल निरस्त किया जाए।और इस शिक्षक पदोन्नति में जो घोटाला हुआ उस घोटाले में जिनका भी नाम सामने आया उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।