इस वर्ष का महाशिवरात्रि महोत्सव सीएमडी मैदान में होगा…..

बिलासपुर–महाकाल सेना का सबसे बड़ा महोत्सव महाशिवरात्रि आयोजन इस वर्ष महाकाल मैदान रेलवे परिक्षेत्र की जगह सीएमडी कॉलेज मैदान में होगा । महाकाल सेना के प्रमुख संरक्षक तामेश कश्यप ने बताया कि प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा,जहाँ जगह में बदलाव के अलावा कुछ भी बदलाव नहीं होगा जहाँ विशाल मूर्ति,भस्म झांकी,ढोल ताशा पुणे,डमरू पार्टी उज्जैन , राम जी की जीवंत झांकी के साथ कर्मा नृत्य हनुमान झांकी के साथ अनेक डी जे सम्मिलित होंगे । 25 फरवरी को नितिन बागवान ( उज्जैन से) व गौरी अग्रवाल ( इंदोर से) के भजन संध्या के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा,सी एम डी कॉलेज लिंक रोड में और 26 को विशाल भंडारा महाकाल मैदान रेलवे परीक्षेत्र उसके बाद 28 को विशाल शोभायात्रा होटल आंनदा के समाने व्यपार विहार से नगर भ्रमण करते हुए अष्टमुखी शिव पंचायती मंदिर मध्यनगरी में समापन होगा ।

Related Articles

Back to top button