सीपत-बलौदा मार्ग पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार…..

बिलासपुर–सीपत-बलौदा मार्ग पर वाहनों को जबरन रोककर लूटपाट और मारपीट करने वाले तीन शातिर युवकों को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल, नगद राशि और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, 5 अगस्त की रात करीब 1 बजे नरेंद्र कुमार लहरे नामक युवक ट्रेलर लेकर कोरबा से जयरामनगर की ओर जा रहा था। इसी दौरान खाड़ा-कोलवासरी मोड़ के पास तीन युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल (पैशन प्रो) ट्रेलर के सामने अड़ा दी और ट्रेलर रोक कर चालक से पैसे की मांग करने लगे। इंकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई और जेब से एक सैमसंग मोबाइल और 1300 रुपये नगद लूट लिए।

इसी प्रकार एक अन्य शिकायतकर्ता ने रियलमी मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए सीपत पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी और लूट का सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी…..

1. सूरज यादव (22), निवासी कोरबा
2. शिवम दास मानिकपुरी उर्फ बबली उर्फ विशु (21), निवासी कोरबा
3. बंधन निषाद (20), निवासी कोरबा

**बरामद सामान:**

* दो मोबाइल फोन (सैमसंग और रियलमी) – कुल कीमत लगभग ₹25,000
* नगद ₹1300
* एक मोटरसाइकिल (पैशन प्रो)

Related Articles

Back to top button