ऑटो में घूम घूम कर सुने मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने तीन आरोपी पुलिस हिरासत में

बिलासपुर–ऑटो में घूम घूम कर सुने मकान को निशाना बना कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले ऐसे गिरोह को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई जहाँ आरोपियों के पास से चोरी के समान और चोरी में प्रयुक्त ऑटो को भी जप्त किया गया।।

जानकारी के अनुसार 5 माह पूर्व थाना सिविल लाइन क्षेत्र के दीनदयाल मंगला के पवन सिंह ठाकुर अपने परिवार के साथ दशहरा मनाने मुडिपारा गए हुए थे।जहाँ वापस आने पर चोरी होने की जानकारी हुई।।

थाना पहुँच कर घटना की जानकारी दी पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की पतासाजी में लगी थी कि इसी बीच वही के जितेंद्र यादव अपने परिवार के साथ रॉवत नाच देखने गए थे और देर रात वापस आये तो घर का ताला टूटा था और घर के अंदर रखे समान चोरी कर कोई ले गया।।इसी तरह थाना सकरी में एक दुकान से किराना का सामान और एक घर से दो नग गैस सिलेंडर एक एलईडी होम थियेटर और आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ले गए।।

चोरों की पतासाजी कर रही टीम को सूचना मिली कि एक ऑटो में जिसका क्रमांक सीजी 10 ऐ जेड 1801 में कुछ लोग चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है जहाँ सिविल लाइन पुलिस ने घेरा बंदी कर आशीष श्रीवास उर्फ राजू पिता शिवकुमार श्रीवास उम्र 38 वर्ष निवासी बछोड बलौदा जिला जांजगीर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया

और इस घटना में अपने साथी कोरबा निवासी विप्लव कर्मकार पिता होरी लाल उम्र 40 वर्ष और सोन गलाई वाला अनिल काले पिता आपसो काले उम्र 42 वर्ष रामसागर पारा कोरबा से चोरी के माल बरामद किए गए,तीनो आरोपियों से चोरी किये एलईडी होम थियेटर आर्टिफिशियल जेव्लरी किराना दुकान का सामान दो नग गैस सिलेंडर जिसकी कुल कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है बरामद कर जप्त कर लिया गया।।

Related Articles

Back to top button