हत्त्या के दो मामले में तीन आरोपी पुलिस हिरासत में

बिलासपुर के सरकंडा बंधवापारा इलाके में छोटे से विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। इस मामले में गिरफ्तार 2 आरोपियों में से एक सजायाफ्ता बंदी है जो फिलहाल पैरोल पर जेल से बाहर था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सरकंडा पुलिस के अनुसार मृतक रविदास मानिकपुरी ठेला लगाकर खाने पीने की चीज बेचा करता था। किसी बात पर उसका पड़ोसी ठेले वाले के साथ विवाद हुआ जिस पर रविदास ने मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया। इधर भाई को आहत करने की जानकारी मिलने पर अमित मरकाम अपने दोस्त ईश्वर महरोलिया और तीन अन्य साथियों को लेकर बदला लेने की नीयत से पहुंचा। जहां अमित और उसके साथियों ने रवि दास मानिकपुरी को बुरी तरह लात, घूंसों से पीटा और फिर अधमरी हालत में उसे छोड़कर भाग खड़े हुए। मारपीट से घबराया रविदास थाने में शिकायत करने के बजाए डर से भरारी अपने ससुराल चला गया, जहां हालत बिगड़ने पर अगले दिन मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। मामले में तत्परता दिखाते हुए सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने हत्या का जुर्म दर्ज किया फिर टीम के साथ जल्दी ही दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सरकंडा पुलिस आगे पूछताछ कर रही है।

वही एक और पुराने हत्या के मामले में फरार आरोपी इकबाल अली पिता सरवर अली28 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला का है यह घटना के बाद से फरार चल रहा था,वही सरकंडा पुलिस को जब जानकारी लगी कि यह उड़ीसा में है तब टीम बनाकर इसे वहाँ से ग्रिफ्तार का लाया गया।।

Related Articles

Back to top button