फर्जी माइनिंग अधिकारी और पत्रकार बन लूट पाट करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपी ग्रिफ्तार

बिलासपुर-बिलासपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को ग्रिफ्तार किया जो फर्जी अधिकारी और पत्रकार बन ट्रक चालकों से लूटपाट और मारपीट कर ट्रक चालक का अपहरण की घटना को अंजाम दिए थे।इन आरोपियो को पुलिस ने उस समय ग्रिफ्तार किया जब ये लोग लूट के सामान खपाने की बना रहे थे योजना।इनके पास से लूट किये हुये द्रक एवं 03 नग मोबाईल, नगदी 13000 कुल जुमला कीमत करीबन 20 लाख रूपये बरामद किया गया।पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी घटना।

हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24.11.2021 को रात्रि 10–11 बजे के आसपास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि सकरी बाइपास रोड के आसपास कुछ ट्रक ड्राइवरों से एक मारुति स्विफ्ट कार वाले मारपीट कर रहे हैं जिस पर पेट्रोलिंग में तैनात बल को कार्रवाई है एवं सूचना तस्दीक हेतु तुरंत रवाना किया गया जो मौके पर पहुंचे जहां एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार दिखाई दी जो पुलिस को देख कर भागने लगे जिसे आसपास के लोगों की मदद एवम 112 में तैनात जवानों की मदद से तत्काल घेराबंदी करते हुए पेंड्री डीह चौक के आगे मुश्किल से पकड़ा गया।

जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम संतोष मिश्रा , जिशान अहमद , रोशनलाल यादव बताएं पूछताछ के दौरान ही डिक्की में गाड़ी की डिक्की में बंद दो व्यक्ति दो व्यक्ति पुलिस को आवाज दिए जिसे गाड़ी के अंदर से निकाला गया जिन्होंने अपना नाम अनिल बारी बताया पूछताछ में गाड़ी में सवार तीन आरोपियों द्वारा माइनिग अधिकारी और मीडिया वाले है।

बोलकर लूटपाट की घटना करने की जानकारी दी प्रार्थी अनिल कुमार बारी पिता लक्ष्मी उम्र 25 वर्ष सा सोनभद्र ने बताया कि वह श्री सीमेंट फैक्टरी बलौदा बाजार से 25 टन सीमैट (500 बोरी) लोड कर अम्बिकापुर जा रहा था जो पेण्ड्रीडीह चौक ओव्हर ब्रिज से आगे बेलमुंडी रोड के पास करीबन 07.30 बजे रात्रि को पहुॅचे प्रार्थी बाजार में तिरपाल रस्सी लेने बिलासपुर चला गया उसके साथ में चालक जूनेद पिता मोहम्मद सलीम उम्र 22 साल साकिन बडहौर थाना बभनी जिला सोनमद्र उ.प्र. का था जो गाड़ी के पास था जब वह तिरपाल लेकर ट्रक में तिरपाल रस्सी बांध रहे थे इसी बीच रात्रि 10 बजे स्वीप्ट कार क्रमांक CG04 MX 6337 सफेद रंग में 03 व्यक्ति आये और गाड़ी का बिल्टी मागे नहीं देने पर मारपीट किये मारपीट किये और ट्रक को लूट कर ले गये एवं गाड़ी में रखे 05 हजार रूपये तथा पास से 08 हजार रूपये एवं 03 नग मोबाईल जिसमे दो किपेड जीओ, आईटेल एवं 01 आईटेल का मोबाईल टच वाला को लूट लिये और स्वीप्ट कार के डिक्की में हम दोनो लोगो को बंद कर दिये थे, बंद कर घूमा रहे थे और मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते हुये यदि डिक्की खोलोगे तो जान से मारने की धमकी दे रहे थे डर के कारण चुप थे, हत्या करने की नियत से अपहरण किये थे तभी पुलिस वाले आये उन व्यक्तियों को रोककर नाम पता पूछे तब वे दोनो लोग पुलिस वाले आ गया है कहकर डिक्की को हाथ से उठाये और पुलिस को घटना की जानकारी दी विवेचना के दौरान आरोपी संतोष मिश्रा की निशान देही पर ट्रक क्रमांक UP 64T 7150 एवं घटना कारित किए गए वाहन स्वीप्ट कार क्रमांक CG04 MX 6337 सफेद रंग का एवं नगदी रकम जप्त किया गया तथा आरोपी जीशान से दो नग मोबाईल एवं एक नग मोबाईल रोशन लाल यादव के कब्जे से जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी संतोष मिश्रा ने बताया कि वह भूतपूर्व सैनिक है और जिसके पास मीडिया का परिचय पत्र भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है , त्वरित एक्शन लेते हुए हिर्री पुलिस द्वारा निश्चित रूप से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले रोका गया l मामले में सभी आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है ।

आरोपी :- 01. संतोष मिश्रा पिता रमाकांत मिश्रा उम्र 42 वर्ष साकिन पदमा बती नगर थाना जिला मन्दसौर (म.प्र.) हाल मुकाम सिलतरा थाना धरसीवा जिला रायपुर छग 02. रौशन लाल यादव पिता चन्द्रभान यादव उम्र 36 वर्ष साकिन यादव मोहल्ला झल्फा थाना हिर्री 03. जीशान अहमद पिता मुनाजीर हसन उम्र 31 वर्ष साकिन शिवानंद नगर खमतराई रायपुर (छ.ग.)*

Related Articles

Back to top button