
युवक से मारपीट कर चाकू से हमले करने वाले बाप बेटा सहित तीन गिरफ्तार….
बिलासपुर–बुधवार को शराब पीने के लिए के पैसे नहीं देने की बात पर गुरुवार की दोपहर को युवक के साथ विवाद कर उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमले करने वाले दो भाई और बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया संगीता साहू पति निलेश साहू निवासी अशोक नगर पानी टंकी के पास थाना सरकण्डा की दिनांक 14.08.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज दोपहर 12/05 बजे करीबन मेरे पति निलेश साहू का भाचा चिन्टु साहू जो अशोक नगर मंदिर के पास बैठा हुआ था जिसको मोहल्ले का प्रमोद साहू द्वारा कल शराब पीने के लिए मुझे पैसे नहीं दिया था पैसे मांगने पर गाली दिया था बोलकर पुनः गाली गुप्तार करने लगा, इसी बात पर दोनो के मध्य झगड़ा बढ़ने से दोनो के बीच अटल आवास अशोक नगर बिरकोना रोड में लड़ाई झगड़ा हुआ।
जिस पर प्रमोद साहू एवं उसका बड़ा भाई प्रदीप साहू एवं उसके पिता सिद्धराम साहू तीनो मिलकर चिन्टू साहू को मारपीट किए तथा प्रमोद साहू द्वारा अपने घर के अंदर से नुकीला छिलनी निकालकर चिन्टू साहू को पेट एवं गाल पर वार कर दिया जिससे चिन्टू साहू को गंभीर चोट आया है, जिसे उपचार हेतु सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सरकण्डा में अपराध सदर कायम कर आरोपी प्रदीप साहू, प्रमोद साहू एवं सिद्धराम साहू को हिरासत में लिया गया है।पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये तीनो आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।