हनुमान धारा त्रिदेव घाट में तीन बच्चे लापता, नदी किनारे मिले कपड़े और साइकिलें, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी….

जांजगीर-चांपा–छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने की आशंका से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। जानकारी के अनुसार मनका पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले तीन छात्र घूमने के इरादे से सुबह करीब 10 बजे साइकिल से हनुमान धारा त्रिदेव घाट पहुंचे थे, लेकिन इसके बाद से उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

शाम तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हुए और खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान नदी किनारे तीनों की साइकिलें, कपड़े और चप्पलें मिलीं, जिससे अनहोनी की आशंका गहरा गई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चांपा पुलिस, SDRF और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं।

लापता बच्चों की पहचान —
• रुद्र राज(11 वर्ष, कक्षा 5वीं)
• यश राठौर(14 वर्ष, कक्षा 8वीं)
• नेल्सन लकड़ा (15 वर्ष, कक्षा 9वीं)के रूप में हुई है।

नदी में तेज बहाव को ध्यान में रखते हुए SDRF ने हसदेव नदी में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। तलाशी को आसान बनाने के लिए जल प्रवाह को अस्थायी रूप से रोका भी गया। SDM पवन कोसमा सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने देर शाम तक रेस्क्यू कार्य की निगरानी की। अंधेरा होने के कारण अभियान को रोकना पड़ा, जिसे गुरुवार सुबह पुनः शुरू किया जाएगा।

प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तीनों नदी में नहाने उतरे और बहाव की चपेट में आ गए होंगे। हालांकि, पुलिस अन्य संभावनाओं की भी गंभीरता से पड़ताल कर रही है। इसी बीच परिजनों की चिंताएँ चरम पर हैं और क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सभी की नजरें इस उम्मीद पर टिकी हैं कि बच्चे सुरक्षित मिल जाएँ।

Related Articles

Back to top button