गांजा बेचते हुए तीन लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
बिलासपुर-नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में बिलासपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है जहाँ पर तीन लोग मकान के अंदर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को रख कर उसको बेच रहे थे।पुलिस सभी आरोपियो को ग्रिफ्ताऱ कर हिरासत में लेकर इनके पास गांजा को जप्त किया गया है।सीपत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कौवाताल के निवासी रामकुमार यादव, आशीष यादव, अवनीश यादव अपने मकान में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु रखे हैं। सूचना मिलने पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रावधानों का पालन करते हुए थाना सीपत की टीम सहायक उप निरीक्षक रमेश साहू के नेतृत्व में ग्राम कौवाताल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर जब टीम पहुंची तो वहां इन संदेही/आरोपी को पाया जिन से नाम पता पूछने पर अपना नाम रामकुमार यादव, आशीष यादव, अवनीश यादव निवासी कौवाताल थाना सीपत का रहने वाला बताया। आरोपियों के मकान में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे मिले जिस के संबंध में पूछताछ किया गया तथा एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई से अवगत कराते हुए विधिवत कार्रवाई की गई।रामकुमार यादव के कब्जे से 05 पैकेट, आशीष यादव के कब्जे से 06 पैकेट, एवं अवनीश यादव के कब्जे से 03 पैकेट, कुल 14 पैकेट जिसका वजन 13.730 किलोग्राम है को मौके पर जप्त कर गवाहों के समक्ष सील बंद किया गया एवं पुलिस कब्जे में लिया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 20B एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर उन्हें जेल में निरुद्ध किया गया।