प्रहार–गुरुद्वारा में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोर गिरफ्तार….

बिलासपुर–चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ने में सफलता पाई ही।जहां इन चोरों के पास से चोरी के पैसे से ली गई गाड़ी और चोरी का समान बरामद कर जप्त किया गया।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हरप्रीत सिंह पिता रोशन सिंह उम्र 19 साल निवासी कस्तुरबा नगर थाना सिविल लाईन का दिनॉक 16-04-2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनॉक 15-04-2025 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा रात्रि में जतिया तालाब गेट के सामने स्थित वाल्मिकी गुरूद्वारा कस्तुरबा नगर के चैनल गेट व दरवाजा का ताला तोडकर दान पेटी, 03 नग बडी कृपाण,01 नग छोटी कृपाण तथा दान पेटी में रखे दान की रकम 22000रू को चोरी कर ले गया गया है।

जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को दिया गया जिसके द्वारा दिये गये मार्गदर्शन एवं निर्देशन में प्रकरण में चोरी गई मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु गुरूद्वारा के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा खंगाला गया एवं मुख्बीर तैनात कर लागातार सीसीटीव्ही कैमरे में कैद संदेहियो के आधार पर आरोपी आशीष लाल को पकडकर कडाई से पुछताछ किया गया जो अपने दो अन्य साथी मानस उर्फ सोनू, अविनाश उर्फ बन्टी रात्रे से मिलकर योजना बना कर रात्रि में चोरी करना बताया।पुलिस ने इस मामले में आरोपी 1- मानस उर्फ सोनू सिंह पिता अश्वनी सिंह सूर्यवंशी उम्र 22 साल निवासी मंदिर चौक डल्ला गली के पीछे ओमनगर

2- आशीष लाल पिता लहरी लाल ईसाई उम्र 22 साल निवासी कुम्हार पारा राजीव गांधी चौक जरहाभाठा थाना सिविल लाईन।

3- अविनाश उर्फ बन्टी रात्रे पिता राजेश उम्र 19 साल निवासी शिवनाथ मार्ग जरहाभाठा थाना सिविल लाईन को गिरफ्तार कर इनके पास से 1- एक नग लोहे का राड,
2- 03 नग कृपाण (तलवार) 3- एक नग मारूती-800 कार क्रमॉक सीजी- 10 जेड.डी.- 0959 बरामद कर जप्त किया गया।

Related Articles

Back to top button