
जांजगीर चाम्पा ब्रेकिंग- मरीजो से अवैध वसूली पर हॉस्पिटल पर कार्यवाही
चांपा के गौरव पथ मार्ग में स्थित एनकेएच मल्टी हॉस्पिटल में दिल्ली की स्वास्थ टीम ने दबीश देकर आयुषमान योजना के तहत फ्री इलाज के बाउजूद प्रत्येक मरीज से लिए जा रहे अतिरिक्त 5 -5 हजार रुपए के खिलाफ कार्यवाही की।स्वास्थ टीम के सामने हॉस्पिटल ने मरीजों को पैसे वापस किए।आयुष्मान भारत योजना के दिल्ली की टीम को मिली थी हॉस्पिटल की शिकायत।वहीं एनएकेएच प्रबंधन द्वारा बताया गया कि रूटिन चेकप के तहत चांपा आई थी टीम।