लिवर कार्निवल के माध्यम से लोगों को बीमारी के पूर्व जागरूक करने की कोशिश….. जांच शिविर के साथ जागरूकता दौड़ का होगा आयोजन,डॉक्टर खेलेंगे क्रिकेट……

बिलासपुर–मौजूदा समय में लोग पेट की बीमारियों से ज्यादा ग्रस्त हो रहे हैं। खान पान, रहन सहन,बदली हुई दिनचर्या के अलावा टाइम बे टाइम खाना,सोना जैसे तमाम वजहों से लोग बीमार पड़ रहे हैं। यही वजह है कि अब लगातार इस दिशा में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने की कोशिश हो रही है ताकि इंसान स्वस्थ जीवन शैली का लाभ ले सके।इसी कड़ी में शुक्रवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आयोजक गैस्ट्रोलॉजी डॉ देवेंद्र सिंह, आईएमए के जिला अध्यक्ष गोपेश दीक्षित,बीएनआई के किरणपाल सिंह चावला ने बताया कि बिलासपुर में पहली बार 9 मार्च रविवार को लीवर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर लगा कर लोगों को स्वस्थ्य रहने के बारे में टिप्स दिए जाएंगे। इस कार्निवाल में लीवर प्रदर्शनी,जांच सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी किए जा रहे है। जिसमें वॉकथान, क्रिकेट, योग, ध्यान, जुंबा, एरोबिक्स भी शामिल है। कार्यक्रम शहर के मिनी स्टेडियम में होंगे। लिवर कार्निवल पर सुबह 6 बजे से दयालबंद के मिनी स्टेडियम में डॉ. किरणपाल सिंह चावला और उनके साथ गुरमीत अरोड़ा, सुरेंद्र अग्रवाल, राजकुमार खुशालानी सभा का आयोजन किया गया है जो सुबह 6 बजे से 6.30 बजे तक होगा उसके बाद स्वागत भाषण डॉ. देवेंद्र सिंह के द्वारा दिया जाएगा । सुबह 6.30 से 7.15 बजे तक आर्ट ऑफ लिविंग टीम बिलासपुर द्वारा योग और ध्यान कराया जाएग। सुबह 7.30 से 8.15 बजे तक एरोबिक्स और जुम्बा होगा। 8.30 से 8.45 बजे तक लाफ्टर क्लब द्वारा हंसी सत्र होगा।

मिनी स्टेडियम में शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक प्रोटेक्ट लिवर प्रदर्शनी का आयोजन होगा । इस कार्यक्रम का उद्घाटन लिवर ट्रांसप्लांट प्राप्तकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। प्रदर्शनी में स्टॉल में व्याख्यात्मक पोस्टर भी लगाए जाएंगे जिसमें टीम द्वारा स्वस्थ खाना पकाने का प्रदर्शन किया जाएगा। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच (बेसिक और एडवांस) लिवर प्रतिज्ञा, लिवर सेल्फी पॉइंट
कठपुतली शो, खरीद के आधार पर खाद्य स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

इस कार्यक्रम को एक मनोरंजक और आरामदेह कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है, साथ ही यह व्यस्त पेशेवरों के बीच भी नियमित शारीरिक गतिविधि को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रचारात्मक कार्यक्रम भी है। यहां 10 ओवर का टेनिस बॉल गेम होगा। टीमें डॉ. मनीष बुधिया ट्रॉफी के लिए खेलेंगी। टीम की जर्सी, नई क्रिकेट किट, पिच, यूट्यूब पर लगातार स्ट्रीमिंग, उत्सवी ढोल सभी जगह मौजूद हैं। डॉक्टर ने कहा कि इस कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएँ हो चुकी हैं, फिर भी अगर कोई अस्पताल या संगठन इस आयोजन से जुड़ने में रुचि रखता है, तो वे आगे आ सकते हैं।

विवेकानंद उद्यान (कंपनी गार्डन) से सुबह 6.30 बजे वॉकथान शुरू होगा जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। कंपनी गार्डन से सीआईएमएस की ओर – सदर बाजार, गोल बाजार से होते हुए गांधी चौक मिनी स्टेडियम पर समाप्त होगी। वॉकथॉन प्रतिभागियों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 50 रिफ्लेक्टिव सुरक्षा जैकेट प्रदान किए जाएंगे। वॉकथॉन में भाग लेने वाले पहले 100 प्रतिभागियों को अपोलो स्वास्थ्य जांच के लिए 20% एकमुश्त छूट कूपन प्रदान किया जाएगा। (अपोलो स्टाफ प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए शुरुआती और अंतिम बिंदुओं पर मौजूद रहेगा) कूपन का उपयोग स्वयं या किसी भी परिवार के सदस्य के लिए किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि रिवरव्यू में सुबह 6.30 बजे साइक्लोथान को हरी झंडी दिखाई दिखा शुरू की जायेगी, रिवरव्यू- रायपुर रोड- नेहरू चौक, लिंक रोड, पुलिस स्टेडियम, अग्रसेन चौक आईएमए भवन, तारबाहर चौक- पुराने हाईकोर्ट रोड, गांधी चौक होते हुए मिनी स्टेडियम में चल रही सभा में शामिल होगी। एनबी साइकिल चालकों की सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टिव जैकेट प्रतिभागियों को शुरुआती बिंदु पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 50 प्रतिभागियों को प्रदान किए जाएंगे। अपोलो अस्पताल ने साइक्लोथॉन प्रतिभागियों को एक बार के स्वास्थ्य जांच पैकेज पर 20% छूट कूपन की पेशकश की है जो इस कार्यक्रम को पूरा करते हैं। कूपन का उपयोग स्वयं या उनके परिवार के किसी सदस्य के लिए किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button