ठग बाबा को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार.. टीवी विज्ञापन देख कर पीड़ित ने किया था बाबा से संपर्क.. बाबा ने झांसे में लेकर चार लाख की ठगी की

टीवी विज्ञापन देखकर कोटा के निवासी ने अपने अस्वस्थ बच्चे के स्वास्थ्य के संबंध में संपर्क किया था लेकिन उसे क्या पता था कि वह बाबा ठग निकलेगा और टीवी के विज्ञापन के चलते उसे ठगी का शिकार होना पड़ेगा।

मामला बिलासपुर जिले के कोटा का है जहां पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके द्वारा टीवी विज्ञापन देखकर बाबा का नंबर निकाला गया था जिसके बाद उसने बाबा से अपने बच्चे के स्वास्थ्य को ठीक करवाने के लिए संपर्क किया गया ठग बाबा के द्वारा उसे झांसे में लेकर विश्वास दिलाया गया कि वह पीड़ित के बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ कर देगा।

ठग द्वारा धीरे धीरे कर पीड़ित से कई किस्तों में करीब 4 लाख 15 हजार रुपए ऐंठ लिए गए.. लेकिन उसके बावजूद भी बच्चे के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया इस पर पीड़ित व्यक्ति को शक हुआ कि वह ठगी का शिकार हुआ है जिसके बाद उसने कोटा थाने पहुंचकर बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई मामले की शिकायत मिलते ही बिलासपुर के पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा टीम गठित कर बाबा को पकड़ने के लिए पतासाजी शुरू की गई.. तंत्र मंत्र भूत प्रेत और जादू टोना का हवाला देकर बाबा ऐसे कई भोले भाले लोगों को थकता रहा है बिलासपुर पुलिस की सक्रियता द्वारा ठग बाबा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया लेकिन इन सबके बीच एक बड़ा सवाल उठता है कि टीवी विज्ञापन में आखिर कितना विश्वास किया जाए, क्या यह विज्ञापन लेने वालों की जिम्मेदारी नहीं है कि वह पूरी तरह जांच परख कर विज्ञापन प्रसारित करें ताकि किसी व्यक्ति को ऐसे ठगी का शिकार ना होना पड़े।।

Related Articles

Back to top button