डेंगू महामारी से बचाव के लिए समाजिक कार्यकर्ता प्रभात कर रहे है लोगो को जागरूक
बिलासपुर- लगभग डेढ साल कोरोना महामारी ने अपना भयावह दिखाया जिससे लोगो के मन मे डर बैठ गया जिससे लोगो की आर्थिक व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई थी। कोरोना महामारी अभी गया ही नही लेकिन इसी बीच डेंगू ने अपना भयावह दिखाना शुरु कर दिया डेंगू जैसी खतरनाक बिमारी का शिकार कोई ना इस संबंध मे ध्यान रखते हुए बिलासपुर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात राय ने तत्काल डेंगू जैसी बीमारी को ध्यान मे रखकर अलग अलग क्षेत्र और अलग अलग विधानसभा में पहुचकर डेंगू संबंधित लोगो को जागरुक कर दवाई का छिड़काव किया।
प्रभात ने बिल्हा, बेलतरा, कोटा, लोरमी, मस्तूरी, मुंगेली, तखतपुर, और आज बिलासपुर विधानसभा मे लोगो को जागरूक कर दवाई छिड़काव किया समाजिक कार्यकता राय ने कहाँ कि सभी अपने आस पास के लोगो को जागरूक करे सभी ताकि कोई भी किसी प्रकार के बिमारी का शिकार ना
हो युवा कार्यकर्ता ने कहा सभी अच्छे से स्वस्थ रहे खुश रहे इस अभियान मे दो क्षेत्र में नई जाग्रति समाजिक सेवा संस्थान का सहयोग रहा प्रभात के साथ मुख्य रूप से रोहित वस्त्रकार, सनी यादव, गौरव रजक, सुमित सिंह उपस्थित रहें अब यह देखना होगा कि आगे किस प्रकार क्या कार्य करते हैं प्रभात।