रेत माफियाओं पर लगाम लगाने एसपी उतरीं मैदान में,पुलिस और खनिज की संयुक्त टीम कसेगी रेत माफियाओं पर नकेल
बिलासपुर-बिलासपुर जिले में रेत माफियाओं के जितने किस्से आपको सुनाया जाए शायद कम ही होंगे इसी के लिए तो मुख्यमंत्री ने भी परेशान होकर इन पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं जिसके बाद आप पुलिस विभाग भी खनिज विभाग की टीम के साथ मिलकर रेत माफियाओं पर नकेल कसने का काम करेगी।बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर बुधवार को तुर्काडीह के रेत घाट पर पहुंची और मौके का मुआयना किया।जहां एसएसपी को देखते ही रेत माफिया तितर-बितर हो गए और अवैध खनन में लगी गाड़ियां भी भागने लगी जिसके बाद पुलिस ने रोककर गाड़ियों की पर्ची चेक की इसमें से कुछ गाड़ियां कल्चरल काम के लिए रेत निकाल रही थी। लेकिन उसका व्यवसायीकरण किया जा रहा था।जिस पर कार्रवाई के निर्देश एसएसपी में दिए हैं वही मां मौके का मुआयना करने के बाद मीडिया से बात करते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि बिलासपुर जिले में बढ़ते रहते माफियाओं को देखते हुए इन पर लगाम लगाने के लिए अब बिलासपुर और खनिज की संयुक्त टीम गठित की जाएगी जो कि अलग-अलग दिन अलग-अलग रेत घाटों का मुआयना करेगी और अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में खनिज विभाग की कार्यवाही में अवैध रूप से भंडारण कर रेत रखने वाले और अवैध परिवहन वालों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही थी लेकिन खनिज विभाग इसमें लगातार नाकाम नजर आ रहा था जिसके बाद अब पुलिस का अमला भी रेत माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए मैदानी स्तर पर काम करता नजर आने वाला है।बड़े स्तर पर चल रहे रेत खनन के कार्य की वजह से अरपा नदी का जलस्तर भी लगातार नीचे जा रहा है तो वही बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने की वजह से आए दिन आज से भी इन इलाकों में हो रहे हैं शासन प्रशासन के नाक में दम करने वाले रेत माफियाओं की ऊंची पहुंच किसी से छुपी नहीं है।लेकिन इन सबके भी देखने वाली बात होगी कि उत्सुकता के साथ शुरू किया गया काम आखिर पूरी तरह अंजाम तक पहुंचेगा या फिर कुछ दिनों तक ढोल पीटने के बाद पुलिस और खनिज विभाग शांत बैठ जाएंगे और एक बार फिर उचित रसूख रखने वाले माफियाओं का धंधा फिर से गुलजार हो जाएगा।