नूतन चौक में कांग्रेसी नेताओं को फायदा पहुँचाने के लिए कराए जा रहे अवैध काम्प्लेक्स के पुनः प्रारंभ हुए निर्माण कार्य को बंद करवाने पहुँचे भाजपाई,भाजपाइयों की मांग जांच के बाद ही प्रारंभ हो निर्माण कार्य,जमकर हुई गहमागहमी
बिलासपुर–नूतन चौक में सिटी बस स्टॉप और ऑटो स्टैंड को हटाकर कांग्रेसी नेताओं को फायदा पहुँचाने के लिए बनाए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को आज भारतीय जनता पार्टी उत्तर मंडल द्वारा रुकवाने का प्रयास किया गया । इस दौरान नूतन चौक में जमकर गहमागहमी का माहौल बन गया ।
भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि विगत दिनों भाजपा के धरना प्रदर्शन और कलेक्टर साहब को ज्ञापन देने के बाद अवैध निर्माण कार्य को रोक दिया गया था लेकिन शनिवार को फिर से अवैध काम्प्लेक्स के निर्माण कार्य को प्रारंभ कर दिया गया जिसके विरोध में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पहुंच कर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाया और जमकर नारेबाजी करते हुए अवैध बन रहे काम्प्लेक्स के खिलाफ़ प्रदर्शन किया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदू मिश्रा, वरिष्ठ पार्षद श्याम साहू,पार्षद पुष्पा तिवारी,महामंत्री डीके साहू ने कहा कि जब कलेक्टर साहब ने हमे आश्वासन दिया है कि वे निर्माण कार्य की जांच करवाएंगे उसके बाद 2 दिन काम बंद रहने के बाद पुनः शनिवार को निर्माण कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है जिसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने कहा कि भाजपा के धरना प्रदर्शन के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया था। विगत दिनों पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी इस मुद्दे पर कलेक्टर से चर्चा की थी और इस दौरान कलेक्टर साहब ने कहा था कि उन्होंने किसी भी प्रकार की सरकारी जमीन का अलॉटमेंट अभी नही किया है और इस मामले की वे तत्काल जांच भी करवाएंगे । लेकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है।
इस दौरान मौके पर जमकर गहमागहमी का माहौल बन गया और भाजपाइयों द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए काम रुकवाने का प्रयास किया गया ।
भाजपाई सोमवार को निगम आयुक्त कार्यालय पहुँचकर निगम आयुक्त को भी इस मुद्दे पर ज्ञापन सौपेंगे और वकील के माध्यम से इस मामले में कोर्ट से स्टे लाने की तैयारी में है ।
आज मुख्य रूप से निखिल केशरवानी, चंद्रभूषण शुक्ला,चंदू मिश्रा,श्याम साहू,पुष्वा तिवारी,डीके साहू,महर्षि बाजपेयी,नवीन रजक,मनीष कौशिक, सांस्कार सोनी,अशोक राजपूत, विकास यादव, तुषार साव,विवेक शास्त्री, अनीश तिवारी,विकास जाधव,देवर्षि बाजपेयी, आयुष दुबे सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।