
एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को फिर से मिलेगा बेड रोल,कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लिया फैसला
बिलासपुर-कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश की रफ्तार थम सी गई थी आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ था जब देश की सभी ट्रेनों के पहिए थम गए थे। जैसे-जैसे अब कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं।
वैसे-वैसे रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों को नियमित रूप से चलाने का फैसला लिया जा रहा है इसके साथ ही भारतीय रेल ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है।जिसमें ऐसी में सफर करने वाले यात्रियों को फिर से बेड रोल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत लाखों यात्री रोजाना एसी कोच से देश के अलग-अलग जगहों के लिए सफर करते हैं।
और कोरोना काल के दौरान उन्हें रेलवे प्रशासन ने सफर के दौरान मिलने वाली बेड रोल की सुविधा को बंद कर दिया था लेकिन कोरोना के लगातार कम होते मामलों को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर निर्णय लेते हुए एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को बेड रोल उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान बिस्तर की आवश्यकता नहीं होगी और इससे उन्हें यात्रा करने में आसानी भी होगी।