
तोप सिंह नवरंग को कोटा तो प्रदीप को सकरी थाने की मिली जिम्मेदारी…..
बिलासपुर–एसएसपी रजनेश सिंह ने थाने स्तर पर बदलाव करते हुए रक्षित केंद्र से दो थाना प्रभारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी देते हुए सकरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार अनंत को रक्षित केंद्र भेजा गया।
एसएसपी ने आदेश जारी करते हुए प्रदीप आर्य को सकरी थाने की जिम्मेदारी दी तो वहीं तोप सिंह नवरंग को कोटा थाने की जिम्मेदारी दी गई।