सड़क में केक काटने वाले युवक के खिलाफ तोरवा पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर–बिलासपुर रेंज के आईजी ने सड़को में पर केक काटने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश के कुछ ही देर बाद थाना तोरवा पुलिस ने अपने क्षेत्र में एक युवक को सड़क में गाड़ी खड़ा कर केक काटने का प्रयास कर था उसे गिरिफतार कर हिरासत में ले लिया।आरोपी की गाड़ी को भी जप्त किया गया।
तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा निर्देश दिया गया था कि सड़क पर केक काटने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की जानी है इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर राजेंद्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार द्वारा भी कार्यवाही हेतु पृथक से निर्देश जारी किया जाए थे इनके परिपालन में थाना तोरवा में लोक मार्ग को बाधित कर केक काटने वाले युवक आयुष यादव पिता रामनाथ यादव निवासी शंकर नगर तोरवा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 496 / 2022 धारा 283 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत एफआईआर लिया गया आरोपी युवक द्वारा धान मंडी रोड में अपने जन्मदिन पर 02..03 साथियों को बुलाकर तथा स्वयं की स्कूटी को रास्ते में बेतरतीब ढंग से खड़ी कर आवागमन को अवरुद्ध कर केक काटने का प्रयास किया जा रहा था इसी दौरान पेट्रोलिंग टीम वहां से गुजरी तो युवक भागने लगे मौके पर लोक मार्ग को अवरुद्ध कर अन्य व्यक्तियों के आवागमन में बाधा एवं संकट उत्पन्न कर जन्मदिन मना रहे युवक आयुष यादव को पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर बाइक भी जप्त की गई तथा युवक के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।
थाना तोरवा द्वारा आगे भी ऐसी कार्यवाही की जाती रहेगी