टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव पहुंचे खनिज विभाग, अवैध परिवहन समेत ठेकेदारों द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर खनिज अधिकारी से चर्चा

बिलासपुर- रेत उत्खनन और अवैध परिवहन की काली कहानी जगजाहिर है विपक्ष द्वारा सरकार के लोगो पर उत्खनन का आरोप हो या सरकार के लोगों द्वारा अधिक कीमत पर ठेकेदार द्वारा रेत बेचे जाने की बात, सभी तोहमत एक दूसरे पर आसानी से लगाई जाती है।

बिलासपुर जिले मे अरपा की छाती को चीरकर रेत चोरी करना और उसे तय दाम से अधिक दाम में बचने का खेल ठेकेदारों द्वारा लंबे समय से खेला जा रहा है।यदि वजह से पिछले दिनो प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में अवैध उत्खनन को लेकर कार्रवाई के सख्त हिदायत दी थी जिसके बाद प्रदेशभर में अवैध उत्खनन समेत परिवहन और अधिक कीमत पर बिक्री करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है इसी तारत्म्य में आज छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान और सरकारी बैंक के अध्यक्ष खनिज विभाग पहुंचे जहां उन्होंने उपसंचालक डॉक्टर दिनेश मिश्रा से मुलाकात की शहर में चल रहा है।

अवैध उत्खनन समेत ठेकेदारों द्वारा अधिक मूल्यों पर रेत बेचने के मामले को उठाते हुए निरंतर कार्रवाई के लिए टूरिज्म में बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने खनिज उपसंचालक को कहा। इसके अलावा ठेकेदारों द्वारा अपने क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध रूप से उत्खनन कर रेत बेचने और उस पर कार्रवाई ना होने को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने खनिज अधिकारी को निर्देशित किया।

सरकार और विपक्ष के लोगों द्वारा रेत खनन के सवाल पर टूरिज्म में बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि शहर की जनता का हक मारकर अवैध उत्खनन करने वाले और अधिक रेट पर रेत बेचकर आम जनता को चूना लगाने वाले ना तो विपक्ष के लोग हैं और ना ही सत्ता पक्ष के लोग हैं अगर ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायतें मिलेगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button