कॉपीराइट सामान बेचने के मामले को लेकर मचा बवाल.. व्यापारियों ने कोतवाली को घेरा..

बिलासपुर –नामी गिरामी कंपनियों के सामानों की कॉपी कर सामान बेचने वाले व्यापारी पर कार्रवाई करने गई टीम पर वसूली का आरोप लगाते हुए बिलासपुर तेलीपारा स्थित कपड़ा बाजार के व्यापारियों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया।दरअसल त्यौहारी सीजन शुरू होते ही नामी गिरामी कंपनियों के सामानों की कॉपी बाजार में आ जाती है।

इसके बाद कंपनियों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में कंपनियां चेकिंग करने वाली कंपनी के साथ टाइअप करती है और कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई करने टीम को भेजती हैं, इसी के तहत कोतवाली पुलिस टीम के साथ जांच के लिए कंपनी के युवक मौके पर पहुंचे थे जिसके बाद कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई के दौरान उनका विवाद व्यापारियों से हो गया।

जिसके बाद व्यापारी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कोतवाली थाना पहुंच गए और जांच के लिए पहुंचे युवको पर वसूली का आरोप लगाने लगे पूरे मामले में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों का बयान लिया गया है और अब पुलिस दोनों पक्षों की ओर से मामले की जांच में लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button