नवरात्रि पर्व पर यातायात पुलिस ने बनाया रूट प्लान…..दुर्गा पंडाल और गरबा आयोजन स्थलों के नजदीक वाहन पार्किंग चिन्हांकित…..

बिलासपुर –यातायात पुलिस बिलासपुर ने नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए सुगम और सरल आवागमन को लेकर सड़कों में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क मार्ग की योजना तैयार कर दिशा निर्देश जारी करते हुए वाहन पार्किंग को चिन्हांकित कर इसके सम्बंध मे गाइड लाइन जारी की गई।शहर में स्थापित सभी दुर्गा पंडाल एवं विभिन्न आयोजन स्थल तक सुगमता से पहुचने हेतु रुट प्लान बनाया गया है।एंबुलेंस एवं अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को बाधित नहीं करने हेतु आम नागरिकों से की गई अपील।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश में नवरात्रि पर्व के दौरान होने वाले विभिन्न दुर्गा उत्सव, गरबा उत्सव एवं विजयदशमी पर्व के दौरान रावण दहन कार्यक्रम तथा माँ महामाया मंदिर दर्शन हेतु जाने वाले जत्था हेतु विशेष यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु यातायात पुलिस बिलासपुर के पूरे टीम को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान की गई है वहीं आम नागरिकों के लिए भी नियमित रूप से प्रतिदिन आवश्यक दिशा निर्देश एवं गाइड लाइन जारी की जा रही है।

जिले में विभिन्न आयोजनों को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल के आसपास यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा सघन एवं व्यस्ततम आवागमन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जगह डायवर्सन (परिवर्तित मार्ग), वाहन पार्किंग, नो एंट्री, आम नागरिकों के लिए पृथक पृथक एंट्री और एग्जिट प्वाइंट, प्रसाधन स्थल, पीने की पानी, मेडिकल सुविधा, इलेक्ट्रिक व्यवधान पर जनरेटर सुविधा एवं अन्य अत्यावश्यक सेवाओ की सुविधा हेतु आयोजक मंडली से समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

प्रमुख आयोजन स्थल
शहर विभिन्न स्थानों पर हो रहे आयोजनों में प्रमुख रूप से वो स्थान है, जहां पर यातायात का बहुत ही ज्यादा ही दवाब बना रहता है।इसके लिए यातायात पुलिस विभाग ने चिन्हित कर इन स्थानों के लिए रूट जारी कर उन स्थानों पर आम जनता से अपील कर यातायात को सुगम और बेहतर बनाए जाने के लिए अपील की है।
गोड़ पारा स्थित न्यू रिवर व्यू में माँ दुर्गा दर्शन स्थल
यहाँ पर आदर्श दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई है चूंकि यह जगह शहर के मध्य और अत्यंत ही व्यस्ततम एवं सघन आबादी एवं मुख्य मार्केट वाले क्षेत्र में स्थित है जिसके कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों से एवं ग्रामीण क्षेत्र से मां दुर्गा के दर्शन हेतु दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए उक्त स्थल से पूर्व ही चारों दिशाओं हेतु अलग-अलग पार्किंग स्थल की व्यवस्था यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा चिन्हांकित की गई है उक्त स्थल पर सरकंडा की ओर से आने वालों के लिए महामाया चौक में फुटबॉल ग्राउंड, हुंडई चौक एवं राम सेतु के मध्य न्यू रिवर व्यू पार्किंग स्थल, शनिचरी मार्केट की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए हैप्पी स्ट्रीट, कोतवाली क्षेत्र से आने वालों के लिए मल्टी लेवल पार्किं एवं लाल बहादुर शास्त्री हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर ग्राउंड एवं नेहरू चौक व बृहस्पति बाजार क्षेत्र से आने वालों के लिए वाजपेई ग्राउंड निर्धारित की गई है। भीड़ और यातायात दबाव की स्थिति को देखते हुए अति व्यस्ततम समय शायं 5:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक चार पहिया वाहन एवं बड़ी गाड़ियों को उक्त क्षेत्र में प्रवेश हेतु वर्जित कर डायवर्सन की जा सकती है। इस क्षेत्र हेतु आवश्यकता अनुसार नेहरू चौक, इंदिरा सेतु चौक, सीपत चौक, हुंडई चौक, गांधी चौक, कोतवाली चौक, बस स्टैंड चौक, ईदगाह चौक, देवकी नंदन चौक, राम सेतु चौक, चाटीडीह चौक, आर के पेट्रोल पंप चौक एवं चौक से अन्य परिवर्तित मार्ग बनाई जा सकती है अतः आम नागरिकों एवं दु पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों से विशेष अनुरोध एवं अपील है कि वे इस क्षेत्र में निर्धारित पार्किंग स्थल के अलावा व्यस्थतम मार्ग में किसी भी स्थिति में दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों को प्रवेश न करें। जिससे किसी भी प्रकार की यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित हो।
विदित हो कि इसी क्षेत्र में जिले का सिम्स चिकित्सालय स्थित है जिसके कारण सिम्स के चारों दिशाओं के मार्गों में अनधिकृत रूप से किसी भी वाहन को खड़ी करने की अनुमति नहीं है अतः आम नागरिकों से विशेष अनुरोध है कि निर्धारित मार्ग से सिम्स उपचार हेतु आने वाले वाहनों को नेहरू चौक, देवकी नंदन चौक, रामसेतु चौक होते हुए सिम्स तिराहा होते हुए सिम्स हॉस्पिटल जाने में सहयोग प्रदान करें। किसी भी तरीके का कोई बाधा उत्पन्न ना हो इसका मानवीय संवेदनशीलता के आधार पर समस्त वाहन चालक विशेष ध्यान रखें।
समस्त श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों एवं वाहन चालकों से यह भी अनुरोध है कि चिकित्सा सेवा एवं अति आवश्यक सेवा उसे संबंधित सभी वाहनों को अनिवार्य रूप से तत्काल सुगमता एवं सहजता से जगह से देकर आवागमन की सुविधा प्रदान करें।

जलसा गरबा एवं डांडिया उत्सव साइंस कॉलेज
यहां पर आयोजन में सम्मिलित होने हेतु आने वाले नागरिकों के लिए साइंस कॉलेज ग्राउंड जाने के साइड दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए खेल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है उक्त स्थल पर अत्यधिक यातायात दबाव या भीड़ की स्थिति में कार्यक्रम स्थल से दोनों तरफ मार्ग परिवर्तित की जा सकेगी।
पंखिड़ा गरबा उत्सव हाई कोर्ट मार्ग
पंखिड़ा गरबा उत्सव सेंट्रल प्वाइंट होटल परिसर में रखी गई है जहां पर सम्मिलित होने वाले नागरिकों के लिए मुख्य पार्किंग स्थल बोदरी रोड जीवन विहार कॉलोनी मार्ग, सीपीआई परिसर आदि जगहों पर पार्किंग की जाएगी।

महाराणा प्रताप चौक स्थित गरबा उत्सव
यहां पर सम्मिलित होने वाले गरबा उत्सव के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए ग्राऊंड के अंदर ही व्यवस्था बनाई गई है अतः किसी भी आगंतुकों को मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ी करने की अनुमति नहीं होगी अनाधिकृत से वहां खड़ी करने पर नियम अनुसार कार्यवाही भी की जा सकती है

रतनपुर महामाया दर्शन स्थल
यहां पर जाने वाले श्रद्धालुओं या दर्शनार्थियों के लिए मां महामाया मंदिर के समीप तालाब के किनारे वीआईपी पार्किंग एवं हेलीपैड परिसर के पास आम नागरिकों के लिए पब्लिक पार्किंग तथा भैरव बाबा दर्शन के समय भैरव बाबा मंदिर के 100 मी पूर्व आम नागरिकों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
इसी तरह अन्य आयोजन स्थल पर भी यातायात पुलिस पर्याप्त मात्रा में यातायात सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात होगी आम नागरिकों से भी अपील है कि कहीं पर भी यातायात व्यवस्था से संबंधित कोई भी जानकारी देनी हो तो संबंधित बीट प्रभारी एवं यातायात मुख्यालय से संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं।
समस्त दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं से विशेष अनुरोध है कि पार्किंग स्थल आयोजन एवं पंडाल स्थल के करीब ही स्थित है ताकि आम नागरिकों को दर्शन स्थल तक जाने में सुविधा एवं सहज हो सके अतः पंडाल स्थल पर जाते समय पैदल ही जावें और निर्धारित पार्किंग में ही अपने वाहनों को खड़ा करें एवं दर्शन पश्चात शीघ्रतापूर्वक पार्किंग से वाहन निकालने पर व्यस्थतम जगहों में गाड़ी खड़ी न करें ताकि कहीं पर भी वाहनों के कारण यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित ना हो और प्रत्येक श्रद्धालुओं को दर्शन लाभ प्राप्त हो सके। सभी से अपील है कि यथासंभव छोटे वाहन के माध्यम से ही दर्शन हेतु आवागमन करें।

Related Articles

Back to top button