“चेतना – छात्र जागरूकता अभियान” के तहत यातायात पुलिस ने स्कूल में चलाया विशेष जागरूकता कार्यक्रम…..

बिलासपुर– यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा सड़क सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे “चेतना – छात्र जागरूकता अभियान” के अंतर्गत आज सरदार संतोष सिंह मेमोरियल स्कूल, सिरगिट्टी में एक व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा, महिला अपराधों से बचाव, नशा उन्मूलन जैसी ज्वलंत सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में परंपरागत स्वागत के साथ हुई, जहां छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का तिलक कर, पुष्पवर्षा एवं आरती से अभिनंदन किया। सरस्वती वंदना के पश्चात मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “छात्र-छात्राएं समाज में परिवर्तन के वाहक हैं। इनके माध्यम से सड़क सुरक्षा और नियमों की जानकारी घर-घर तक पहुँचाई जा सकती है।”

उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट में हुए बदलावों, हेलमेट पहनने, ट्रैफिक सिग्नलों के पालन और सीट बेल्ट की अनिवार्यता जैसे विषयों पर छात्रों को जानकारी दी। साथ ही बच्चों को यातायात मित्र नियुक्त कर समाज में नियमों के प्रचार-प्रसार की भूमिका सौंपी गई।

कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं एवं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा महिला एवं बाल अपराध, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति, मोबाइल की लत, पर्यावरण संरक्षण जैसे विविध विषयों पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिए गए। छात्रों ने जिज्ञासाओं के साथ सवाल पूछे और विशेषज्ञों ने उन्हें संतोषजनक जवाब दिए।

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं आम नागरिकों को मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडे द्वारा ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।

इस जागरूकता कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, विद्यालय संचालक चरणजीत सिंह खनूजा, लायंस क्लब के जिला अध्यक्ष प्रो. हर्ष पांडेय, राजेश दुबे, डॉ. अरुण शुक्ला, इत्तेफाक फाखरी, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य असीतपाल सिंह जुनेजा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button