
हाईवे पर लग्जरी कारों संग बर्थडे पार्टी, आतिशबाजी से रुका ट्रैफिक – पुलिस ने दबोचा पूरा गैंग….
बिलासपुर के नेशनल हाईवे पर देर रात रसूखदार युवाओं का एक ग्रुप बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पहुंच गया। तीन लग्जरी कारों को सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर उन्होंने बोनट पर केक सजाया और धूमधाम से जश्न शुरू कर दिया। केक काटने से पहले जमकर पटाखे फोड़े गए।जिसकी वजह से हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
इसी बीच गश्त कर रही पुलिस की नजर इस पूरी हरकत पर पड़ गई। पुलिस को आते देख कई युवक मौके से भागने लगे, लेकिन टीम ने सभी को दौड़ाकर पकड़ लिया। हाईवे पर खतरनाक तरीके से हुड़दंग मचाने और पब्लिक ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न करने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 285 और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 119/177 व 122/177 के तहत केस दर्ज किया है। तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और सभी आरोपियों को थाने ले जाया गया है। साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, जन्मदिन सुजल देवांगन नाम के युवक का था। जो स्थानीय राजनीति से जुड़े परिवार का बताया जा रहा है। उसके साथ कारोबारी एवं प्रभावशाली परिवारों से ताल्लुक रखने वाले लगभग दर्जनभर युवक शामिल थे। जिनमें सागर मनचंद, राजवीर हुरा, प्रिंस गागवानी, साहिल सचदेव, उत्कर्ष खरे, मुस्तफा,लक्ष्मीधर, पीयूष जायसवाल, पीयूष शिवहरे, रोशन मंगलानी, पल आहुजा और शुभम साहू के नाम सामने आए हैं।
गौरतलब है कि कोर्ट की सख़्त फटकार और पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद बीच सड़क पर बर्थडे पार्टी और स्टंटबाजी जैसे मामलों पर लगाम लगाना अब भी चुनौती बना हुआ है।




