क्रिकेट संघ बिलासपुर के लिए महिलाओं के सभी वर्गो का ट्रायल 4 अप्रैल को आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल कोनी में ……

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा महिलाओं के सभी वर्गों का ट्रायल राज्य के सभी जिलों में अलग-अलग तारीखों में कराया जा रहा है ।जिसके लिए बिलासपुर के रेलवे मैदान में सी.एस.सी.एस. द्वारा 6 अप्रैल को ईस्ट जोन का ट्रायल लिया जाएगा।जिसमें 4 जिले सम्मिलित होंगे।जो की बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ तथा जांजगीर चांपा के जिले के महिला खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचेंगे।जिसके चलते क्रिकेट संघ बिलासपुर के महिला खिलाड़ियों का चयन 4 अप्रैल को सुबह 9 बजे कोनी बिलासपुर के आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल में कराया जाएगा।

ट्रायल में वूमेंस खिलाड़ियों के वर्ग अंडर 15, अंडर 19, अंडर 23 और सीनियर महिला खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा।महिला ट्रायल में खिलाड़ियों का कट ऑफ डेट हर वर्ग के लिए निश्चित किया गया है
जैसे अंडर 15 के लिए जन्म दिनांक 1 सितंबर 2010 से31 अगस्त 2013 तक,
अंडर 19 के लिए जन्म दिनांक 1 सितंबर 2006 तक ,
अंडर 23 के लिए 1 सितंबर 2002 तक का है।सभी महिला खिलाड़ी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। जिसके लिए उनको अपने स्कूल के 6 वर्ष के मार्कशीट, जन्म प्रमाणपत्र , पीवीसी आधारकार्ड और पासपोर्ट साइज फ़ोटो और सभी दस्तावेज के मूलप्रति एवम् फोटोकॉपी लाना अनिवार्य रूप से लाना आवश्यक है। और साथ ही कलर ड्रेस एवम् स्वयं के कीट बैग लेकर आना होगा।

Related Articles

Back to top button