
चाकू लेकर राहगीरों का डराने धमकाने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार….सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई…
बिलासपुर–आर्म्स एक्ट के तहत सिटी कोतवाली पुलिस कार्रवाई करते हुए एक युवक को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचरीघाट के पास धारदार लोहे का चाकू से आने जाने वाले लोगों को एक युवक जो डरा धमका रहा है।इस सूचना पर थाना प्रभारी विवेक पांडे ने टीम गठित कर मौके पर छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को धरदबोचा जहां उसके पास से एक चाकू बरामद कर जप्त किया गया।जिसे गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।पकड़े गए आरोपी कान्हा भोई पिता अरूण कुमार भोई उम्र 23 वर्ष निवासी कतियापारा जूना थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. को विधिवत कार्रवाई कर न्यायलय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय, उनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी हमराम स्टॉफ आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, टंकेश साहू, धीरेन्द्र सिंह के विशेष योगदान रहा है ।