
सिंदूर शौर्य शोभायात्रा में शहीदों को श्रद्धांजलि, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू हुए शामिल….
बिलासपुर– राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के तत्वावधान में सिंदूर शौर्य शोभायात्रा एवं सभा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा लाल बहादुर शास्त्री चौक से आरंभ होकर सीएमडी चौक तक निकाली गई। कार्यक्रम में आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर सांसद तोखन साहू भी शामिल हुए।
श्री साहू ने शहीद स्मारक पर जाकर भारत माता के अमर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर: हाल ही में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के पश्चात, भारतीय सेना ने त्वरित, सटीक और साहसी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया और आतंक के मुँहतोड़ जवाब में भारत की सैन्य ताकत और रणनीतिक सोच का लोहा पूरी दुनिया ने माना।
यह ऑपरेशन भारत की सेना की वीरता का प्रतीक है और इसके सफल संचालन में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की निर्णायक भूमिका रही। उनकी कूटनीतिक समझ, सशक्त राजनीतिक इच्छाशक्ति और “राष्ट्र सर्वोपरि” की नीति ने भारत को एक सशक्त वैश्विक शक्ति के रूप में प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व महापौर किशोर राय, महापौर श्रीमती पूजा विधानि, दीपक सिंह, और अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शौर्य, श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनकर उभरा, जिसमें समस्त बिलासपुरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।