
अंतरराज्यीय दो गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
बिलासपुर–नशे के खिलाफ तोरवा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।जहा पर बड़ी मात्रा में गांजा के साथ एक महिला और उसका एक साथी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है।
तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की एक पुरुष एवं एक महिला अपने पास बैग में गांजा रखकर बिक्री करने हेतु रेल्वे स्टेशन के आसपास ग्राहक की तलास कर रहे हैं कि सूचना पर थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर हमराह स्टाफ के पुराना बापूनगर गली रोड के पास तारेवा में घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार आरोपी नीरज निषाद पिता रोशनलाल उम्र 24 वर्ष एवं 2. रोशनी रैदास पति निरज निषाद उम्र 25 वर्ष साकिनान – पहरवा गल्ला मण्डी वा. नं. 03 थाना- उठला, जिला- कटनी (म.प्र.)
उक्त आरोपियों को पकड़ा गया जिसके कब्जे से कुल 41 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 4.10 लाख रुपये व एक नग मोबाईल किमती लगभग 10,000 रु जप्त कर धारा- 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट की कार्यवाही किया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में तोरवा थाना प्रभारी – फैजुल होदा साह एवं सउनि विदेशी साहू प्र. आर. – 125 विमला मनहर एवं आरक्षक- मिथलेश सोनी 562 कमलेश्वर शर्मा 964 विजय पाण्डेय 288, 06 अशोक चन्द्राकर, 657 उदय पाटले, 192 धर्मेन्द्र साहू 544 अनुप किण्डो, 838 लक्ष्मी कश्यप का विशेष सराहनीय योगदान रहा।