
डायरिया के प्रकोप से एक परिवार के बारह लोग हुआ बीमार….अब तक दो दर्जन से अधिक मोहल्लेवासी आए चपेट में…..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।जहां पर दूषित जल के सेवन करने से शहर के एक मोहल्ले में लगभग दो दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गए।बीते पंद्रह दिनों से यह सिलसिला जारी है,जहां पर लोग बीमार पड़ रहे है।दूषित जल के सेवन से बीमार पड़ने वालों में बच्चे से लेकर महिला और पुरुष इसकी चपेट में है।
आपको बताते चले कि नगर निगम के वार्ड नंबर सोलह कुदूदंड बसन्त चाल के पास नगर निगम के द्वारा पंद्रह दिन पूर्व जेसीबी मशीन से गड्ढा किया गया था।गड्ढा करने के बाद वहां पर पानी की पाइप लाइन फट गई और नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में जाने लगा। दूषित जल के सेवन करने के बाद यहां रहने वाले को उल्टी दस्त की समस्या से जूझना पड़ रहा है।लगभग दो दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए है।जिसमें एक ही परिवार के बारह लोग बताए जा रहे है।बीमार सभी लोगों का इलाज घर में चल रहा है।वही दूषित पानी और डायरिया को लेकर वार्ड पार्षद से शिकायत की गई।जहां पर पानी के सेंपल को जांच के लिए भेजा गया है।