सहकारी समिति से चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…..चोरी गया सामान बरामद….सीपत पुलिस की कार्रवाई……

बिलासपुर–थाना सीपत पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम सोंठी स्थित सेवा सहकारी समिति मर्यादित में हुई चोरी का पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया पूरा सामान बरामद कर लिया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

दिनांक 2 सितंबर को ग्राम सोंठी निवासी प्रहलाद दास वैष्णव ने थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि में अज्ञात चोरों ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित के खिड़की का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखा कम्प्युटर, मानीटर, सीपीयू, 2 नग इनवर्टर एवं एक बैटरी चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 80,000 रुपये आंकी गई।

शिकायत प्राप्त होते ही थाना प्रभारी सीपत ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और तत्काल एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की। संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखते हुए पुलिस ने चंदन दास मानिकपुरी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने साथी किशन उर्फ रामू ठाकुर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों की निशानदेही पर चोरी गया पूरा सामान बरामद किया गया।

सीपत पुलिस ने त्वरित और योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुए महज कुछ घंटों में चोरी की गुत्थी सुलझा ली। बरामद संपत्ति को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

यह सफलता सीपत पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है, जिसने ग्रामीण क्षेत्र में फैली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने का महत्वपूर्ण संदेश दिया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. चंदन उर्फ भोलू उर्फ बिसनथिया दास मानिकपुरी, पिता बिसाहू दास, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम सोंठी थाना सीपत।
2. किशन उर्फ रामू ठाकुर, पिता दादूराम ठाकुर, उम्र 28 वर्ष, निवासी सोंठी डीहपारा, थाना सीपत।

बरामद संपत्ति

* एक नग कम्प्युटर
* मानीटर
* सीपीयू
* 2 नग इनवर्टर
* एक नग बैटरी
कुल कीमत : लगभग 80,000 रुपये

Related Articles

Back to top button