
चोरी की मोटरसायकल के साथ दो आरोपी ग्रिफ्तार
बिलासपुर-बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूमने वाले दो लोग को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल जप्त कर हिरासत में लिया गया।तारबाहर थाना से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को थाना तारबाहर पेट्रोलिंग को सूचना मिली की लिंक रोड तारबाहर में दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकल क्रमांक CG11AL8477 से संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं।
की सूचना तसदिकी पर पुलिस टीम रवाना हुई थी जो दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ करने पर अपनी पहचान बताने में आनाकानी कर रहे थे। जिन्हें बारीकी से पूछताछ करने पर तथा मोटरसाइकिल के संबंध में कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं होना बताएं जिन्हें तत्काल कागजात पेश करने धारा 91 जा फ़ौ का नोटिस दिया गया जो कागजात नहीं पेश करने पर चोरी की मोटरसाइकिल होने के संदेह पर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया।