आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के दो आरोपी ग्रिफ्तार
बिलासपुर-बिलसपुर के सरकण्डा क्षेत्र में इन दिनों आवास दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम लेकर फर्जी रसीद देकर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे है।और सरकण्डा पुलिस भी पूरी तत्त्परता के साथ इसमे शामिल लोगों का समय समय पर खुलासा करते हुए इनको सलाखों के पीछे भी डाल रही है।वही आज बुधवार को सरकण्डा पुलिस ने दो लोगो को ग्रिफ्तार कर मामले का खुलासा किया।
सरकण्डा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कालिया बाई पति भरत साहू निवासी अशोक नगर मुरुमखदान रहने वाली ने शिकायत में बताया कि नगर निगम में आवास दिलाने के नाम से फ़र्जी रसीद देकर पीड़ित के साथ 275000/-रुपये की धोखाधड़ी करके आर्थिक हानि पहुंचाई गई। फ़र्जी रसीद editing करने वाले सौरभ जायसवाल को भी गिरफ्तार किया गया है जिसने अपने साथी राहुल के दुकान में जाकर एडिटिंग किया….साथ ही प्रिंटर,मॉनिटर, स्कैनर,(RG creative) laminator, key board mouse, 4 power plug को विधिवत जप्त किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जानकारी में लाने पर उनके मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक “शहर “के द्वारा थाना प्रभारी सरकंडा को टीम बनाकर कार्यवाही का निर्देश दिया.नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में सरकंडा टीम ने प्रयास करके आरोपी शुभम श्रीवास पिता दिलीप श्रीवास उम्र 23 साल अशोक नगर सरकंडा को पहले ग्रिफ्तार किया व बाद में उसके मेमोरेंडम बयान के आधार पर फ़र्जी रसीद editing करने वाले तक सौरभ जायसवाल पिता राजेश जायसवाल 23 साल चांटिडीह के घर पहुँच कर उसको भी गिरफ्तार किया।जहाँ सरकण्डा पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।