बिलासपुर नगर निगम की सामान्य सभा को लेकर तैयारियां शुरू….पार्षदों के सवालों और वार्षिक बजट को रखा जायेगा……

बिलासपुर– लगभग 1 वर्ष के बाद नगर निगम के सामान्य सभा का आयोजन किया जा रहा है 15 अप्रैल को बिलासपुर नगर निगम के सामान्य सभा का आयोजन किया जाना है।इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। पार्षदों से जहां सामान्य सभा के लिए सवाल लिए जा रहे हैं तो वहीं सामान्य सभा में निगम का वार्षिक बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा।वार्डों में मौजूद समस्याओं को पार्षद सामान्य सभा में रखते हैं।

जिससे उनके समाधान की उम्मीद बनती है यही वजह है कि नगर निगम में हर 2 महीने में सामान्य सभा करने की व्यवस्था बनाई गई है। लिहाजा पार्षदों के द्वारा सभा में वार्ड से जुड़ी समस्याओं को रखा जाता है जहां समस्या के निदान के लिए कोशिश की जाती है इसी कड़ी में नगर निगम चुनाव के बाद पहली सामान्य सभा 15 अप्रैल को आयोजित होने जा रही है क्योंकि चुनाव के बाद यहां पहली सामान्य सभा है। ऐसे में कई नए पार्षद भी चुनाव जीतकर आए हैं लिहाजा उनमें सामान्य सभा को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है इस सामान्य सभा में पानी सफाई सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं पर तो ध्यान केंद्रित किया ही गया है इसके अलावा हर वार्ड पार्षद से दो सवाल मांगे गए हैं जिसका निराकरण सामान्य सभा में किया जाएगा।इसके अलावा नगर निगम बिलासपुर का वार्षिक बजट भी सामान्य सभा के साथ प्रस्तुत होगा। जिसमें बिलासपुर विकास को लेकर संभावनाएं की झलक नजर आएगी।जाहिर तौर पर यह चुनाव के बाद नगर निगम की पहली सामान्य सभा होगी।लेकिन इस सभा में अनुभव और युवा का जोश देखने को मिलेगा क्योंकि इस बार के चुनाव में कई युवा पार्षद चुनाव जीतकर नगर निगम की सत्ता में पहुंचे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि युवा जोश के माध्यम से वार्डों में व्याप्त समस्या को सही ढंग से सदन में रखा जा सकेगा।बिलासपुर निगम आयुक्त अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, सामान्य सभा समय और तिथि निर्धारण के लिए अध्यक्ष महोदय है। उनको भेजा गया है। इस सप्ताह आखिरी या आने वाले सप्ताह शुरुवात में सामान्य सभा रहेगी। इसका एजेंडा भी तैयार कर लिया गया है। जल्द ही सामान्य सभा होगी।

Related Articles

Back to top button