
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने वाले दो सटोरिया गिरफ्तार…..
बिलासपुर–क्रिकेट सट्टा के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो सटोरिया को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन सटोरियों के पास से सट्टा पट्टी मोबाइल फोन और नगद रकम बरामद कर जप्त किया गया।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि इदगाह चैक एवं मध्यनगरी चैक के पास दो व्यक्ति मोबाईल फोन में आईपीएल क्रिकेट सन राईजर्स वर्सेस कोलकाता नाईट राईडरस में टीम के हार जीत बाल में रन बनाने, आनलाईन जुआ नामक जुआ खेल रहे है। सूचना पर सिविल लाईन पुलिस के द्वारा रेड कर दो युवक इदगाह चैक के पास 01 कमल लखवानी निवासी चकरभाठा से 700 एवं मोबाईल 02 मध्य नगरी चैक के पास से जय नागवानी पिता अशोक नागवानी चकरभाठा के कब्जे से नगदी रकम 800 रू तथा 01 मोबाईल जुमला रकम 1500 रू को जप्त किया गया । दोनो के विरूद्ध 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।