नंबरी सट्टा खिलाने वाले दो सटोरिया चढ़े पुलिस के हत्थे…. सिरगिट्टी पुलिस ने की कार्रवाई….

बिलासपुर–सिरगिट्टी पुलिस ने सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो सटोरिया को पकड़कर इनके पास सट्टा पट्टी और नगद रकम बरामद कर जप्त किया गया।सफलता के साथ इन सटोरिया का पुलिस ने पैदल जुलूस निकाला।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिरगिटटी के द्वारा अवैध कारोबार पर नकेल कंसने के लिए मुखबिर का जाल फैलाया गया है।

मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा टीम तैयार कर गजरा चौक सिरगिट्टी के पास कार्रवाई की गई जहां पर अलग-अलग स्थान स्थान पर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पटटी लिखते हुए सटोरिया संतोष यादव पिता मनाराम यादव उम्र 38 साल मुख्य खाईवाल और उसका सहयोगी 02 दीपक दास मानिकपुरी पिता स्व0 नारायण दास मानिकपुरी उम्र 37 साल दोनो निवासी गणेश नगर नयापारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ0ग0 से अलग अलग कुल रकम 17600 रूपये को आरोपियो के कब्जे से जप्त कर आरोपियो के विरूद्व थाना सिरगिटटी मे धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. की धारा 6(ख),112(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button