ए वी एम में दो दिवसीय ‘कलाम विद इन मी’ का प्रारंभ

बिलासपुर –शुक्रवार को कोनी स्थित आधारशिला विद्या मन्दिर न्यू सैनिक स्कूल में देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ.ए पी जे अब्दुल कलाम की स्मृति में विद्यालय का सिग्नेचर प्रोग्राम “कलाम विद इन मी” का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि के रूप में जनरल मैनेजर आई टी विभाग के कैप्टन वाई मैनेजर आई टी विभाग के
कैप्टन वाई श्रीनिवास एवं अन्य विशिष्ट अतिथि
कमांडर हरिश्चंद्र तिवारी रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कलाम के जीवन, कठिनाईयों, संघर्षों, सफलता, और उपलब्धियों से परिचित कराना तथा बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को उकेरना है।

संपूर्ण कार्यक्रम दो अनुभागों मे संचालित किया गया। मुख्य कार्यक्रम मंच पर चल रहा था जबकि समानांतर कार्यक्रम विद्यालय की विभिन्न कक्षों में संचालित किया जा रहा था।प्रथम दिन मुख्य कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वल और सरस्वती वंदना से की गयी। उसके बाद स्वागत भाषण में विद्यालय के निदेशक एस के जनास्वामी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों की सृजनात्मक कला में निखार आयेगा और शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों मे छिपी प्रतिभा को समझने का अवसर मिलेगा।मंच पर संचालित कार्यक्रमों में बच्चों की कत्थक प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को भूतपूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि कमांडर हरिश्चंद्र तिवारी ने गुरु शिष्य परंपरा को विश्वामित्र और राम के उदाहरण के माध्यम से समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को मन से एक सैनिक बने रहने का आह्वान किया।विशिष्ट अतिथि कैप्टन वाई श्रीनिवास ने अपने वक्तव्य में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सरहानीय है
जो अपने विद्यालय के छात्रों के साथ-साथ बिलासपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को भी अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करता है। इसके बाद मुख्य अतिथि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के शुभारम्भ की औपचारिक घोषणा की ।विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री जोशी सर ने आधारशिला विद्या मन्दिर को न्यू सैनिक स्कूल के रूप में डिफेंस मिनिस्ट्री से मान्यता मिलीऔर आज विद्यालय में केवल बिलासपुर के ही विद्यार्थी नही बल्कि बिहार, मणिपुर,मध्य प्रदेश आदि राज्यों के छात्रों ने सैनिक स्कूल में प्रवेश लिया।उन्होंने बताया कि बच्चों में अनुशासन, साहस, वीरता जैसे गुणों का विकास कर सेना के विभिन्न पदों में कैरियर बनाने की शिक्षा देता है।ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों का कैरियर सेना में बनाने के इच्छुक है उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।मंच पर संचालित कार्यक्रमों में सबसे पहले ‘टैलेंट शो’ में विद्यार्थियों अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम में निर्णायक सुश्री अंशुल नागदेव,सुश्री भारती जजोदिया और सुश्री कविता विश्वकर्मा रही।गीतांजलि की प्रतियोगिता में बच्चों की सुमधुर स्वर लहरी से वातावरण संगीतमय हो गया। गीतांजलि प्रतियोगिता की निर्णायक के रूप में श्रीमती कावेरी दाभडकर और सुश्री चंपा भट्टाचार्य रहीं। शिक्षकों के लिए आयोजित ‘ग्रुप डिस्कशन’ प्रतियोगिता में आधारशिला विद्या मन्दिर बिलासपुर के अतिरिक्त अन्य विद्यालय के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ,इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में आसिस्टेंट डायरेक्टर ट्राईवल विभाग के श्री रूपेन्द्र, पत्रकार श्री जयंत और गुरूघासी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर श्री विकास राजपोपट रहे।प्रथम दिन के कार्यक्रम के समानांतर चलने वाले कार्यक्रमों ‘पेंट योर ड्रीम’ में ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने कागज पर अपने सपनों के रंग भरे।इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में पेंटिंग कला में निपुण सुश्री रुचि अग्रवाल और सुश्री पिंकी अग्रवाल रही। ‘इसरो क्विज़’ में छात्रों से इसरो पर आधारित प्रश्न पूछे गए, वही ‘नान फायर कुकिंग’ प्रतियोगिता ‘मॉम एंड मी’ की थीम पर आधारित थी,प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में बेकरी ओनर सुश्री एकता अग्रवाल एवं सुश्री रिया अग्रवाल रहीं। ए.वी.एम. के अतिरिक्त बिलासपुर के अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके अलावा ए वी एम आर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी में छात्रों द्वारा बनाये गए चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई इसमें मुख्य आकर्षण आटे से बने दीये और पेड़ के पत्तों से बने तोरण और पत्तल थे।‘कलाम गैलरी’ में महान वैज्ञानिक डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के बचपन से लेकर उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को चित्रों के द्वारा प्रदर्षित किया गया है।प्रथम दिन के कार्यक्रम में शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने मंच संचालन किया, अतिथियों की बैठक व्यवस्थाऔर अनुशासन व्यवस्था को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के चेयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव, निदेशक श्री एस के जनास्वामी, प्राचार्या श्रीमती जी आर मधुलिका समस्त शिक्षक गण और विद्यार्थी की उपस्थिति में प्रथम दिन के कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button