दंपत्ति को गांजा के केस में फसा देने के नाम पर पैसा वसूल ऐठने वाले दो नकली पुलिस चढ़े पुलिस के हत्थे
जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है नकली पुलिस बनकर दंपत्ति को डरा धमका कर गांजा के केस में फंसा देने के नाम पर पैसा वसूल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही है आरोपी दंपत्ति से 50000 तक की मांग कर रहे थे
जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में रहने वाले दंपत्ति को, पुलिस बनकर गांजा के केस में फंसा देने की धमकी देने वाले दो नकली पुलिस को पकड़ने में शिवरीनारायण पुलिस को सफलता मिली है, दरअसल शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में रहने वाले सत्यनारायण यादव को, प्रहलाद साहू और नरोत्तम बघेल नामक दो युवक पुलिस बनकर डरा धमका रहे थे कि, तुम गांजा बेचते हो तुम्हारी शिकायत मिला है अगर 50 हजार नहीं दोगे तो तुम्हे गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे, सत्यनारायण यादव ने 50 हजार रूपये नहीं होने की मिन्नत किया तो, दोनों युवकों ने कम से कम 25 हजार रुपए देने का सौदा तय किया और, 16 जून को सत्यनारायण यादव से 12 हजार रुपए लेकर चले गए थे, बाकी बचे 13 हजार लेने के लिए पहुंचे हुए थे तो, सत्यनारायण यादव ने पैसा नहीं है दोस्तों से मांग कर देता हूँ कहकर शिवरीनारायण पुलिस को सूचना दे दिया, सूचना मिलते ही शिवरीनारायण पुलिस कि टीम ने मौके पर पहुंचकर, दोनों आरोपी प्रहलाद साहू और नरोत्तम बघेल को हिरासत लेकर पूछताछ किया तो, दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिस पर शिवरीनारायण पुलिस ने दोनों आरोपी प्रहलाद साहू और नरोत्तम बघेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है !