दो बकरी चोर और एक खरीददार पुलिस के हत्थे चढ़े
बिलासपुर- ग्रामीण अंचलों में घूम घूम कर मवेशी बकरी चोरी करने वाले दो बकरी चोरों को रतनपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई।वही चोरी की बकरी को खरीदने वाले एक खरीददार को भी पुलिस ने ग्रिफ्तार कर उनके पास से चोरी की बकरी को भी बरामद कर लिया है।
रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खैरा निवासी जवाहर श्रीवास ने थाना में आकर शिकायत की घर के अंदर कोठार से दो नग बकरा और एक बकरी को कोई चोरी कर ले गया है।इस शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने अपनी सक्रियता से 24 घंटे के भीतर ही सुनील ध्रुव पिता राम गुलाब ध्रुव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम रानिबचाली रतनपुर,राजेश यादव पिता राम नारायण यादव उम्र 26 वर्ष निवासी झिंगटपुर मवेशि चोरों को धर दबोचा।जहाँ इनसे पूछताछ में बताया कि हमने बकरी चोरी कर कुलदीप श्रीवास को बेच दी जहाँ रतनपुर पुलिस ने खरीददार के पास चोरी की बकरी बरामद कर सभी को थाना लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।