दो चाकू बाज चढ़े पुलिस के हत्थे….सरकंडा पुलिस की स्ट्रीट पेट्रोलिंग दौरान आकस्मिक चेंकिग में पकड़े गये बदमाश…..

बिलासपुर–थाना क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था रखने के लिए थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस ने धारदार हथियार लहराकर आने जाने वाले लोगो को भयभीत और डराने धमकाने वाले दो चाकूबाजो को पकड़ने में सफलता पाई है।इन दोनों के पास चाकू बरामद कर इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।सरकंड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा जिले में हो रहे चोरियों एवं लूटपाट पर अंकूश लगाने हेतु क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार संध्या स्ट्रीट पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं स्ट्रीट भ्रमण की जा रही है कि दिनांक 02.11.20244 को भ्रमण दौरान आकस्मिक चेकिंग किया जा रहा था, इस बीच एक युवक अपने हाथ में चाकू रखे लहराते हुये लोगों को डराने धमकाने लगा।जिसके विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम द्वारा घेराबंदी रेड कार्रवाई कर आरोपीरवि उर्फ नानू साहू पिता गंगाराम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी बहतराई स्टेडियम के सामने, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से धारदार चाकू जप्त कर लिया गया।वही दूसरी कार्रवाई करते हुए अटल आवास खमतराई चौक के पास आदित्य केंवट उर्फ लाला पिता संतोष केंवट उम्र 18 वर्ष 4 माह, निवासी साइंस कालेज के सामने डबरीपारा, थाना सरकण्डा जो हाथ में चाकू को लेकर लोगों को डरा धमका रहा था।इसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। जहां सरकंडा पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के धारा 25,27 के तहत् कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button