अवैध शराब के विरुद्ध दो बड़ी कार्रवाई….. दो आरोपी गिरफ्तार…. 118 पाव शराब जब्त…..

बिलासपुर–अवैध नशे के विरुद्ध निरंतर अभियान चला रही कोटा पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में कुल 118 पाव अवैध शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई थाना कोटा पुलिस को सूचना मिली कि डाक बंगला, करगी रोड क्षेत्र में अवैध देशी और अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोटा पुलिस टीम ने रेड की कार्यवाही की और आरोपी चंद्रमोहन साहू उर्फ छोटू पिता संतोष साहू (उम्र 28 वर्ष), निवासी डाक बंगला करगी रोड कोटा को गिरफ्तार किया।

उसके पास से 48 पाव देशी मदिरा (कीमत ₹3840) एवं 52 पाव अंग्रेजी गोवा शराब (कीमत ₹6240) कुल ₹10,080 की शराब जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 429/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

दूसरी कार्रवाई
कोटा पुलिस को सूचना मिली कि पुरानी बस्ती करगी रोड क्षेत्र में अवैध देशी शराब की बिक्री हो रही है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और शिवचरण श्रीवास पिता मदन लाल श्रीवास (उम्र 48 वर्ष), निवासी पुरानी बस्ती करगी रोड कोटा को गिरफ्तार किया।
उसके पास से 18 पाव देशी मदिरा (कीमत ₹1440) जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस सुमित कुमार, प्र.आरक्षक सनत पटेल, आरक्षक धर्मेन्द्र साहू एवं महिला आरक्षक पूर्णिमा साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button