दो पुलिसकर्मी थाने में भिड़े,एसएसपी ने किया दोनो पुलिस कर्मी को लाइन
बिलासपुर- तारबाहर थाने में पदस्थ दो पुलिस कर्मी आपस में भिड़ गए, दोनों के बीच थाने में जमकर कहासुनी हुई, फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। टीआई ने दोनों को समझाइश दी, तब जाकर मामला शांत हुआ, इस मामले एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है, और एएसपी सिटी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।जानकारी के मुताबिक तारबाहर थाने में पदस्थ एसआई मिलन सिंह और एएसआई भरत राठौर के बीच शनिवार की रात कहासुनी से शुरू हुई बात गाली-गलौच और मारपीट तक जा पहुंची। दरअसल एसआई को एसएसपी दफ्तर से किसी मामले में स्पष्टीकरण जारी हुआ था, जिस पर वे थाने में चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान एएसआई ने उन्हें ताना दिया।
जिससे नाराज़ एसआई मिलन सिंह की एएसआई भरत राठौर से बहस शुरू हो गई, फिर मामला गाली गलौच और मारपीट तक पहुँच गया। थाने के पुलिसकर्मियों ने दोनों को समझाते रहे, इसी बीच तारबाहर टीआई सुनील कुर्रे वहां पहुंचे और दोनों को अलग कर समझाइश दी। जिसके बाद मामला शांत हुआ। इधर थाने के भीतर गुंडे बदमाशों की तरह पुलिसकर्मियों के बीच गाली गलौच और मारपीट की घटना को एसएससपी पारुल माथुर ने गंभीरता से लिया है।और दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।साथ ही मामले की जांच का जिम्मा एएसपी सीटी उमेश कश्यप को सौंपा है।