करोड़ों के सोना के साथ दो चोर गिरफ्त में….बिलासपुर और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई….. एसपी संतोष सिंह ने किया खुलासा

बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें बिलासपुर पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से लगभग 15 करोड रुपए कीमत का 18.5 किलो सोना शातिर चोर के पास से जप्त किया गया है।फिलहाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी है।आपको बता दे कि, दिल्ली के जंगपुरा में ज्वेलरी शॉप से पिछले रविवार को एक चोरी हुई थी जिसके आरोपी शातिर चोर लोकेश श्रीवास को दुर्ग के स्मृति नगर से गिरफ्तार किया गया है आरोपी लोकेश श्रीवास दिल्ली में चोरी करने के बाद छत्तीसगढ़ बिलासपुर फिर दुर्ग में छुपा था।जिसे बिलासपुर पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। दिल्ली में हुई लगभग 25 करोड़ की चोरी के बाद चोरों की तलाश करते हुए दिल्ली पुलिस बिलासपुर पहुंची जहां बिलासपुर से उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिली संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने कवर्धा का लोकेशन बताया जहां शिवा चंद्रावंशी नाम के व्यक्ति के ठिकाने पर छापेमारी की गई शिव चंद्रावंशी के पास से 23 लाख रुपए नगद मिले लेकिन जब शिवा चंद्रावंशी को पकड़ने बिलासपुर पुलिस पहुंची थी तब मुख्य आरोपी लोकेश को इसकी भनक लग चुकी थी आरोपी लोकेश खिड़की से कूद कर भाग गया जिसके बाद पता साजी करने पर लोकेश का लोकेशन दुर्ग मिल रहा था दिल्ली और बिलासपुर पुलिस ने दुर्ग पुलिस से संपर्क किया तो जानकारी मिली कि लोकेश स्मृति नगर के एक मकान में छुपा हुआ है।पुलिस ने तत्काल लोकेश श्रीवास को भिलाई के स्मृति नगर से धर पकड़ा फिलहाल चोरों के पास से पुलिस ने 100 फ़ीसदी माल बरामद कर लिया गया है तो वहीं अब दुर्ग पुलिस द्वारा बिलासपुर पुलिस को और फिर बिलासपुर से दिल्ली पुलिस रिमांड पर लेकर लोकेश श्रीवास को दिल्ली रवाना होगी फिलहाल दुर्ग पुलिस बिलासपुर पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त विवेचना जारी है आपको बता दे कि शातिर चोर लोकेश श्रीवास सोने के गहने चुराने का ही आदि है और वह चोरी भी करता है तो छोटी-मोटी चोरियां नहीं करता करोड़ों रुपए के सोने के जेवर ही चुराता है लोकेश श्रीवास के खिलाफ दुर्ग में पहले भी कई मामले दर्ज है लगभग 2 साल पहले दुर्ग के ज्वेलरी शॉप में लगभग 3 करोड रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था इसके बाद दुर्ग पुलिस ने इसे मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था फिलहाल एक बार फिर लोकेश श्रीवास ने दिल्ली में लगभग 15 करोड रुपए के कीमत के सोने के जेवर पर हाथ साफ किया है।बिलासपुर चोरी का खुलासाबिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लगातार दो शुक्रवार को एक अज्ञात चोर द्वारा एक साथ पांच पांच दुकानों की शटर तोड़कर चोरी की गई थी।इस चोरी को पकड़ने के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा मामले की विवेचना के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज के क्लू के आधार पर चोर के घर कवर्धा तक पहुंच कर पकड़ने के लिए घेरा बंदी की गई, इस दौरान यह शातिर चोर लोकेश श्रीवास भागने में सफल रहा और स्मृति नगर भिलाई में आकर छुपा था।जिसे गिरफ्तार करने के साथ ही साढे 18 किलो सोना और लगभग साढ़े 12 लाख रुपए नगद बरामद कर लिया गया है। साथी पिक्चर में अलग-अलग राज्यों में जाकर चोरी की थी इसलिए अलग-अलग राज्यों के पुलिस इस मामले में आई हुई है।बताया जा रहा है कि, करोड़ों का सोना मिनट में पार करने वाले इस साथी दिमाग का लोकेश श्रीवास भिलाई के स्मृति नगर में अपने सहयोगी आरोपी हेमंत शुक्ला के यहां पिछले 15 दिन से रह रहा था। जो बाइक घर के बाहर खड़ी थी उस बाइक की डिक्की से 10 लाख नगद बरामद किया गया है।मामले में जेल निरुद्ध आरोपी खैरागढ़ जेल ब्रेक करके भाग चुका हैआरोपी लोकेश श्रीवास पिता कपिल श्रीवास उम्र 32 वर्ष गायत्री मंदिर के पास पांडा तराई कवर्धा का रहने वाला है। उसके पास से एक थार भी जब्त की गई है।आरोपी ने सबसे पहली चोरी 2011 में भिलाई संगम डेरी, 2018 में भिलाई पारख जवेलर्स, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तरप्रदेश सहित अब तक 40 करोड़ से अधिक की चोरी कर चुका है।बिलासपुर पुलिस एक और आरोपी की पहचान की है जिसे सिकंदराबाद पुलिस अपने क्षेत्र के चोरी के मामले में लेकर सिकंदराबाद गई है, तीसरा आरोपी का नाम लोकेश राव बताया जा रहा है..

Related Articles

Back to top button